पचलंगी में महंगाई राहत कैंप का कृषि विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
उपखंड क्षेत्र के पचलंगी एवं जहाज में शनिवार को लगे महंगाई राहत कैंप के दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों ने महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर किसानों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी l शनिवार को महंगाई राहत कैंप में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामकरण सैनी व सहायक निदेशक उद्यान शीशराम जाखड़ ने ग्राम पंचायत जहाज एवं पचलl गी में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया तथा किसानों को विभाग की विभिन्न योजनाओं तथा तारबंदी ,फार्मपॉन्ड ,कृषियंत्र, एवं सिंचाई पाइप लाइन आदि की जानकारियां दी l महंगाई राहत कैंप में आए हुए किसानों ने खाद बीज की भी मांग की जिसके जवाब में किसानों को आश्वासन देते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा कि खाद बीज की कमी नहीं रहने दी जाएगी l इस दौरान सांवरमल बाघोली ,शिवपाल सैनी काटलीपुरा, कृषि पर्यवेक्षक पूरण प्रकाश यादव पचलंगी, प्रहलाद जांगिड़, रघुनाथ धायल आदि मौजूद रहे l