गुढागोडजी में जमकर हुई बरसात: सड़क पर भरा बरसात का पानी, दुपहिया वाहन चालकों को हुई परेशानी
गुढ़ागौड़जी से उदयपुरवाटी जाने वाली स्टेट हाईवे पर भरा बरसात का पानी
गुढ़ागौड़जी (झुञ्झूनु, राजस्थान/चौथमल शर्मा) गुढ़ागौड़जी कस्बे में मंगलवार करीब 3:00 बजे के लगभग हुई बरसात के कारण बरसात का पानी रास्तों मैं भर गया जिसके कारण दुपहिया वाहन चालकों व पैदल राहिगरो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा l गुड्डा गॉड जी से उदयपुरवाटी जाने वाली रोड पर पावर हाउस के सामने भी बरसात का पानी एकत्रित हो गया जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा l मिली जानकारी के अनुसार पावर हाउस के सामने जमा होने वाले पानी के लिए पहले भी यहां के वाशिंदे कई बार आंदोलन कर चुके हैं लेकिन समस्या आज भी ज्यों की त्यों ढाक के तीन पात बनी हुई है l लोगों का कहना है कि अभी तो बरसात की शुरुआत ही है अगर आगे भी यही हाल रहा तो पावर हाउस के सामने जमा होने वाला बरसात का पानी लोगों के लिए जी का जंजाल बन जाएगा l