आंधी तूफान के दौरान टीन सेड गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत
उदयपुरवाटी / गुढ़ागौड़जी(सुमेर सिंह राव/ चौथमल शर्मा)
उपखंड क्षेत्र के छाबड़ियों की ढाणी में शनिवार सुबह आंधी तूफान के दौरान टीन सेट गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बुरली ढाणी में तुफ़ान से काफी स्थानों पर टीन शेड उठे हैं खेदड़ा की ढाणी में किसान विद्याधर खेदड़ का मुर्गी फार्म जो 300 फुट में लगा हुआ था जिसकी सम्पूर्ण टिन सैंट उड़ाया करने टूट गई इसी प्रकार की बुरली की ढाणी में विद्युत एवं काफी संख्या में विद्युत पोल टूटे हैं एवं काफी लोगों की इनसे टुडे उदयपुरवाटी ब्लॉक के गांव कीरपुरा शनिवार सुबह एक किसान युवक सीताराम गुर्जर 35 साल पुत्र सुरजा राम गुर्जर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के भाई रामजीलाल ने गुढा पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि तूफान की गति खतरनाख होने के कारण घर पर लगाया गया टीन शेड उखड़ गया। जो घर की छत के उपर से आंगन में आ गिरा। शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे छोटा भाई सीताराम गुर्जर पशुओं को चारा डाल रहा था। चारा डालने के बाद वापस घर में प्रवेश करते दौरान तेज आंधी से टीन शेड का पत्थर आकर छोटा भाई सीताराम के सिर पर गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के श्रलोगों ने उसी समय जैसे तैसे उसको लेकर गुढा सीएचसी पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद सैकडो ग्रामीण भी गुढ़ा सीएचसी अस्पताल पहुंचे। उसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। सीताराम गुर्जर पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था। मृतक सीताराम गुर्जर की 11 साल पहले शादी हुई थी। उसके एक बेटी और एक बेटा है। दोनों बच्चे 7 साल से छोटे हैं। सीताराम गुर्जर अपने खेत में काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। इसके साथ ही जिले भर में कई स्थानों पर काफी नुकसान भी हुआ है। तूफान से कई पेड़ ध्वस्त हो गए। बिजली के खंबे टूट गए जिससे विद्युत सप्लाई बाधित हो गई। इस तरह से कई प्रकार का आर्थिक नुकसान भी जिले में काफी हुआ है।