उदयपुरवाटी में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
9 वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कस्बे की राउमावि के खेल मैदान में उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत की अध्यक्षता में मनाया गया जिसमे योगाभ्यास के लिए कई विभागों के कर्मचारियों/अधिकारियों ने भाग लिया। आयोजित योग सत्र का आरंभ मंत्रो उच्चारण के साथ हुआ और प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास उपस्थित जनों को करवाया गया।योग क्रियाओं से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताते हुए योग समन्वयक व वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेंद्र कुमावत ने उपस्थित जनों से रोज योग करने का अनुरोध किया। इस दौरान उन्होंने कहा योगयुक्त होकर हम रोगमुक्त रह सकते है और जीवनशैली जन्य बीमारियों से बच सकते है। इस खास दिन पर श्री अंबिका योग आश्रम मुंबई से पधारे विजय कुमार दाधीच ने योग के बारे में बताते हुए कहा की योग करते हुए हमे कई सावधानी भी बरतनी चाहिए।उन्होंने कहा नियत समय में नित्य योग करने से ही इसके फायदे हमे जीवन में देखने को मिलते हैं। अलग अलग आसान और योग प्राणायाम का अभ्यास योग प्रशिक्षक विकास कुमावत व ममता भोंकल ने उपस्थित जनों को करवाया। संकल्प के साथ संपन हुए इस योग सत्र पर उपस्थित जनों को योग दिवस की हार्दिक बधाई व शुभ कामनाएं देते हुए एसडीएम साहब ने सभी को नियमित रूप से योग करने की सलाह दी।