श्री उदीयमान नारायणन इंटरनेशनल गुरुकुल का भव्य शुभारंभ
सालासर (सुमेर सिंह राव)
सालासर रोड़ सूतोद ग्राम में श्री उदीयमान नारायणन इंटरनेशनल गुरुकुल का वैदिक मंत्रों के साथ भव्य शुभारंभ राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन लाल भावरिया एवं जेपीआर यूनिवर्सिटी चेन्नई के वाइस चांसलर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न किया गया। भावरिया ने बताया कि इस गुरुकुल से एकलव्य तराशे जाएंगे। समाजसेवी जगदीश जाखड़ ने बताया कि ग्रामीण पृष्ठभूमि के नन्हे मुन्ने बच्चों को संस्कार परक शिक्षा प्रदान कर भारतीय संस्कृति को जीवन्त जागृत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।आज राष्ट्र में चरित्रवान नागरिकों की आवश्यकता है। वैदिक शिक्षा के साथ साथ आधुनिक शिक्षा एवं स्किल डेवलपमेंट पर जोर दिया जाएगा। कार्यक्रम में शिक्षा से जुड़े हुए शोधार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ रामावतार गजराज, डॉ राजेन्द्र कुड़ी, एडवोकेट दिनेश कुमावत, हिमालय सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के मोहन सैनी, बाबूलाल गोदारा, सरपंच एशोसिएशन के हरिसिंह सामोता आदि ने भाग लिया।