अंतर्राज्यीय स्कैनिंग गैंग का पर्दाफाश पुलिस ने एक महिला को किया गिरफ्तार
तखतगढ (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) तखतगढ़ कस्बे में अन्य महिलाओं के साथ सुमेरपुर रोड चौराहे स्थित चातुर्मास सत्संग कार्यक्रम में गई थी व वहा पर आरती कार्यक्रम में मौके पर भीड़ फायदा उठाकर अज्ञात लुटेरी महिलाओं द्वारा मेरी व उपरोक्त्त महिलाओं सोने कि चैन व पेंडल काटकर चुपके से लुटकर भाग गई है जिस पर घटना की सूचना पर तुरंत घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व आसुचना प्रात कर अज्ञात मुलजिमान का पता लगाकर एक संबंधित महिला को दस्तयाब कर पूछताछ की गई बाद प्ररकण संख्या 130 धारा 392 / भादस में गिरफ्तार किया जाकर घटना में शरीक अन्य मुलजिमानो के बारे व घटना के संबंधित मैं पूछताछ शुरू किया गया, पिंकी पत्नी जाहिद जाति मुसलमान निवासी हसुपुरा पुलिस थाना नुरनुर बिजनौर उत्तर प्रदेश ।
जिला पुलिस अधीक्षक पाली गगनदीप सिंगला IPS में बताया दिनांक 3 /8/2022 को प्रार्थीया पुष्पा देवी पत्नी भुरमल सोनी निवासी तखतगढ़ व अन्य महिलाओं सुमेरपुर रोड तखतगढ स्थित चातुर्मास सत्संग कार्यक्रम में गई थी व वहा पर आरती कार्यक्रम में मौके का फायदा उठाकर अज्ञात लुटेरी महिलाओं द्वारा महिलाओं की सोने की चैन व पेंडल काटकर चुपके से लुटकर फरार हो गई । त्यौहारों कि सीजन में लूट की घटना की गम्भीरता को देखते हुए और अज्ञात मुलजिमान की धड़कन हेतु बृजेश सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के मार्गदर्शन में रजत बिश्नोई पुलिस उपाधीक्षक तखतगढ थाना प्रभारी निर्मल खत्री उनि पुलिस थाना तखतगढ़ के नेतृत्व में निम्न टिम का गठन किया गया
1 पदमाराम मुआ 1469 थाना तखतगढ़
2 तेज बहादुर सिंह कानि 1602 थाना तखतगढ़
3 चेलाराम कानि 632 पुलिस थाना तखतगढ़
4 कुंदन सिंह कानि 1156 पुलिस थाना तखतगढ़
5 राजवीर सिंह कानि 553 पुलिस थाना तखतगढ़
6 पुर्वमल कानि 483 पुलिस थाना तखतगढ़
7 सगीता मकानि 1706 पुलिस थाना तखतगढ़
8 जसवंत सिंह कानि 248 पुलिस थाना तखतगढ़