राजस्थान पुलिस की हरियाणा मे दबिश के दौरान महिला के गर्भपात के मामले मे जॉच अधिकारी नियुक्त: शव निकालकर होगा पोस्टमार्टम
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) हरियाणा के मरोडा गांव के नामजद श्रीकांत की तलाश मे हरियाणा व राजस्थान पुलिस की दबिश के दौरान मारपीट मे महिला के गर्भपात के मामले की शिकायत के बाद रविवार देर सांय नूहॅू जिला पुलिस अधीक्षक वरूण सिंघला ने कमेटी गठित का जॉच निष्पक्ष जॉच के निर्देश दिए है।
सीमावर्ती नूहॅू जिला पुलिस अधिक्षक वरूण सिंघला ने प्रेसवर्ता में बताया है कि सोशल मिडियॉ के जरिए मिली जानकारी एंव शिकायत के आधार पर राजस्थान पुलिस व हरियाणा पुलिस पर घाटमीका के दो युवको के जलाने के मामले कार्रवाही के दौरान जो आरोप राजस्थान ,हरियाणा पुलिस पर लगे है।तथा मरोडा निवासी दुलारी पत्नि बालकिशन ने थाना नगीना मे एक शिकायत राजस्थान पुलिस के खिलाफ दी है।
जिसमे प्रार्थीया की पुत्र वधु के गर्भपात से उसका बच्चा मृत पैदा हुआ है उसके मददेनजर सभी साक्ष्य सबूत व गवाहो के आधार पर निष्पक्ष जॉच करने के लिए नूहॅू की अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक उषा कुंडू की अध्यक्षता मे निष्पक्ष जॉच करने के निर्देश दिए है।
गौरतलव है कि शनिवार को कामां के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक हिम्मत सिह के साथ राजस्थान पुलिस व हरियाणा पुलिस ने मिलकर गोपालगढ मे नामजद अपह्रण की रिर्पोट के आधार श्रीकांत की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी थी। जिसमे पीडित पक्ष का आरोप है की पुलिस ने महिलाओ के साथ मारपीट कर गर्भवती महिला के साथ धक्का मुक्की की है जिससे गर्भ मे बच्चे के हत्या होने का आरोप लगया है।परिजनो ने मृत बच्चो को शिकायत के बाद दफना दिया था। लेकिन उसके पोस्टमार्टम के लिए शव निकालने के लिए जिला कलेक्टर प्रार्थना पत्र पेश किया गया है