10 जनों के यहां पकडी बिजली चोरी, 6.30 लाख जुर्माना
बयाना भरतपुर
बयाना 10 नवम्बर। बयाना क्षेत्र में विधुत छीजत व चोरी रोकने के लिए डिस्काॅम की ओर से चलाए जा रहे विशेष छापामार अभियान के तहत मंगलवार को बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान 10 जनों के यहां बडे पैमाने पर बिजली चोरी पकडी गई। जिन पर 6 लाख 30 हजार रूप्ए का जुर्माना किया गया है। निगम के सहायक अभियंता विवेक शर्मा के अनुसार अधीक्षण अभियंता आर के मीणा के निर्देश पर निगम के सतर्कता दल के अधिशाषी अभियंता जीएल गुप्ता व कनिष्ठ अभियंता भूपेन्द्र इंदौलिया की टीम की ओर से निकटवर्ती गांव ब्रम्हबाद, सिकंदरा,नगला अर्जुन व कस्बे के मौहल्ला छीटमटीला लालबाग, आदर्शनगर, भरतरी काॅलोनी, दर्जीपाडा, आदि स्थानों पर कार्रवाही के दौरान 10 जनों की वीसीआर भरकर 6 लाख 30 हजार रूप्ए जुर्माना किया गया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 7 लाख यूनिट की खपत हो रही है जबकि 40 प्रतिशत विधुत चोरी में उपयोग हो रही है। इस कार्रवाही से ट्रिपिंग व ट्रांसफार्मर जलने एवं विधुत लाइनों के टूटने की शिकायतों में कमी आएगी। वहीं इमानदार विधुत उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ती हो सकेगी। दिवाली पर बिजली चोरी करने वाले लोगों की पकड धकड के लिए विशेष टीमें बनाई गई है।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट