जल जीवन मिशन में गड़बड़ी की तो होगी जांच: दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा- राज्यवर्धन
जयपुर (राजस्थान) भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के निर्देशानुसार जयपुर ग्रामीण की 12 पंचायत समितियों में जल जीवन मिशन की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज गुरूवार को पंचायत समिति विराटनगर में जल जीवन मिशन की कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में कर्नल राज्यवर्धन ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को चल रहे कार्यों में तेजी लाते हुए शीघ्र पूरा करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यशाला के दौरान कर्नल राज्यवर्धन ने कहा जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिस प्रकार से कार्य चल रहा है वह बेहद निराशाजनक है। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) बैठक के दौरान जल जीवन मिशन की प्रजेंटेशन में अधिकारियों ने बताया था कि क्षेत्र में बहुत शानदार तरीके से काम हो रहा है। लेकिन जन प्रतिनिधि होने के नाते मैं लगातार क्षेत्र में रहते हुए क्षेत्रवासियों से संपर्क में रहता हूं तो मुझे ज्ञात है कि धरातल पर स्थिति इसके बिल्कुल विपरीत है।
इस पर मैने ब्लॉक वाइज जल जीवन मिशन की कार्यशाला आयोजित करवाने का निर्णय लिया। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जल जीवन मिशन योजना से लक्ष्य लेकर जन-जन नल से स्वच्छ पेयजल पिलाने का नेक काम कर रहे है। लेकिन यहां पर जिस तरीके से काम हो रहा है उससे लगता है. हम लक्ष्य में बहुत पीछे है। उन्होंने कहा अधिकारी दबाव में काम कर रहें है तो इसमें गलती प्रदेश सरकार की है, रात के अंधेरे में छुप कर काम करना ठीक नहीं है। इस योजना का लाभ आम जन को ठीक प्रकार से नहीं मिला तो इसके कार्यों की जांच निश्चित है और दोषी अधिकारियों को किसी भी कीमत पर नहीं बक्शा जाएगा। इस दौरान क्षेत्रीय सरपंचों, पंचायत समिति सदस्यों, पूर्व विधायक, भाजपा प्रत्याशीयों ने जल जीवन मिशन योजना में आ रही समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करवाया, जिसपर अधिकारियों ने कुछ समस्याओं का हाथो हाथ निस्तारण किया और शेष समस्याओं को नोट कर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया