सिंचाई विभाग का पुल क्षतिग्रस्त: लगातार हो रहा वाहनों का आवागमन, जिम्मेदार बने मूकदर्शक
डीग (भरतपुर, राजस्थान) डीग के गाँव घरवारी में सिंचाई विभाग का एक पुल जो विभाग के अधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही के कारण विगत वर्षों से जर्जर पड़ा है जिसकी दोनों ओर की सुरक्षा दीवारें भी टूट कर जमींदोज हो गईं हैं जिसके कारण ग्रामीणों को हर रोज कोई बडी दुर्घटना की आशंका सता रही है। वहीं इस पुल से किसानों के सामान से लदे ट्रैक्टरों के गुजरने के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों का रोजमर्रा के कार्यों से आवागमन बना रहता है।
इधर ग्रामीणों ने अपने स्तर पर प्लास्टिक के कट्टों में मिट्टी भरकर इस पुल के टूटे हुए हिस्से के नीचे लगा दिए हैं जिससे लोगों के रोजमर्रा के कार्य इस पुल से होते हुए किये जा रहे हैं। वहीं ग्रामीणों द्वारा जर्जर पुल की शिकायत सिंचाई विभाग के उपखंड और जिला स्तरीय अधिकारियों तक की जा चुकी है लेकिन बावजूद इसके अधिकारी मूक दर्शक बने हुए हैं जिसका खामियाजा इस जर्जर पुल से गुजरने वाले लोगों व राहगीरों को ही भुगताना पड़ेगा।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कई गांवों के निकास के साथ ही गोवर्धन, पूँछरी परिक्रमा मार्ग का यह प्रमुख रास्ता भी है! लेकिन इतना कुछ जानते हुए भी विभागीय अधिकारियों द्वारा पुल की मरम्मत नहीं की जा सकी है। ग्रामीणों द्वारा प्रशासन व सिंचाई विभाग द्वारा जर्जर पुल की मरम्मत की माँग की गई है ।