जय सिंह नायक बने जिला अध्यक्ष
गुरला (बद्री लाल माली)
गुरला:- भीलवाड़ा नायक समाज संस्थान भीलवाड़ा प्रदेश स्तरीयकार्यकारिणी की सभा संतोषी माता मंदिर परिसर भीलवाड़ा में आयोजित की गई सभा में नायक समाज के उत्थान के लिए प्रदेश स्तर के नेतृत्व ने जिला स्तर की कार्यकारिणी गठित की नायक समाज संस्थान भीलवाड़ा संरक्षक रामेश्वर लाल नायक ने बताया की नायक समाज संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष रतन जी आजाद ने जय सिंह नायक थरोदा का का गुलाबपुराको जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त कर जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए जिला उपाध्यक्ष पद पर रणजीत नायक धनपुरा, पप्पू जी फौजी भीलवाड़ा, सोहन जी नायक रघुवंशी आर्ट भीलवाड़ा, जिला सचिव बाबूलाल अक्षय गढ़ जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मण सिंह एडवोकेट तहसील अध्यक्ष पद पर तहसील रायपुर एडवोकेट राजकुमार नायक बनेड़ा अध्यक्ष महेंद्र कुमार, भीलवाड़ा तहसील अध्यक्ष इंद्र कुमार नायक बदनोर तहसील अध्यक्ष बाबूलाल नायक अक्षय गढ़ फुलिया कला तहसील अध्यक्ष रामधन नायक मनोनीत किए गए सभा में नायक भीलवाड़ा नायक समाज संस्थान जिला संरक्षक रामेश्वर नायक, अजमेर जिला अध्यक्ष प्रहलाद नायक, भेरूलाल नायक बागथला नानूराम नायक गणेशपुरा, खेमेंद्र सिंह नायक, शीतल नायक व कई समाज सेवी के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे सभा में वक्ताओं ने नायक समाज में फैली कुरीतियों को त्यागने व समाज को मुख्यधारा में जोड़ने समाज के राजनीतिक प्रतिनिधित्व हेतु विचार विमर्श किए गए।