निरंकारी रक्तदान शिविर में 238 यूनिट रक्त एकत्रित मानव एकता संत समागम 24 अप्रैल को
खैरथल,अलवर (हीरालाल भूरानी)
मानवता के मसीहा बाबा गुरबचन सिंह जी को समर्पित उनकी याद में मानव एकता दिवस के उपलक्ष में निरंकारी सत्संग भवन पर एक विशाल रक्तदान शिविर निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं राज पिता रमित जी के पावन आशीर्वाद से निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया जिसमें 238 यूनिट रक्त राजकीय अस्पताल ब्लड बैंक की सुयोंग्य डॉक्टर मोनिका एवं उनकी टीम द्वारा एकत्रित किया गया।
इस अवसर पर सेवादल संचालक श्री राम जी के निर्देशन में निरंकारी सेवादार भाई बहनों ने रक्तदान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था की। संत निरंकारी मंडल अलवर के मीडिया प्रभारी (प्रेस एण्ड पब्लिसिटी) अमृत खत्री ने बताया कि रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य के कैबिनेट मंत्री श्री टीकाराम जूली जी रहे, यह शिविर निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज श्री वैद बनवारी लाल जी की अध्यक्षता एवं जिला संयोजक सोमनाथ जी की देखरेख में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि टीकाराम जूली जी ने रक्तदान को लेकर उत्साहित श्रद्धालुओं को देखते हुए संत निरंकारी मिशन की सराहना की व कहा कि यह रक्त किसी मशीन में नहीं बनता यह तो केवल इंसान के शरीर में ही बनता है यह जो पुनीत कार्य निरंकारी मिशन कर रहा है प्रशंसा योग्य है। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का यह मानना था की " रक्त नालियों में ना बहकर के किसी मानव की नड़ियों में बहे" उनकी इन सीखलाइयो को ध्यान में रखते हुए मानवता की सेवा के उद्देश्य से यह रक्तदान शिविर संपूर्ण भारत वर्ष में आयोजित किए जा रहे हैं।