अलवर जिले की प्रमुख खबरें

Sep 11, 2020 - 13:07
 0
अलवर जिले की प्रमुख खबरें

अलवर

*कोटकासिम थानाप्रभारी महावीर सिंह शेखावत के अनुसार कुकर्म के आरोपी लेखराज को गिरफ्तार किया है।*

*नीमराणा पुलिस ने फेस मास्क नहीं पहनने पर किए चालान*

*गोविन्दगढ़ पुलिस ने जुआरियों और शराबियों के खिलाफ की कार्रवाई*.

*प्रतापगढ़ थानाप्रभारी राजेन्द्र स्वामी के अनुसार 56 पव्वे देशी शराब के साथ रामजीलाल को गिरफ्तार किया है।*

*युवक ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान *

*लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के मौजपुर गाँव निवासी पारस वर्मा ने ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।परिवारजनो के अनुसार मृतक गरीब परिवार से है ओर आर्थिक तंगी के चलते उसने यह कदम उढ़ाया है

*कीटनाशक दवा से युवक की हुई मौत*

*लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के गाँव उछर के 35 वर्षीय युवक उदय सिंह की कीटनाशक दवा के असर से अचेत होने पर सामान्य अस्पताल मे भर्ती कराया गया जंहा उसकी रात को मौत हो गई

*पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन*

 *सकट क्षेत्र के गांव राजपुर बड़ा के ग्रामीणों ने गुरुवार को पानी की समस्या को लेकर पूर्व सरपंच प्रभु दयाल मीणा के नेतृत्व में खाली बर्तन लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया। और जलदाय विभाग के अधिकारीयों के खिलाफ नारेबाजी की

* राजगढ़ रेफरल चिकित्सालय में 3 लोगों की हजारों रुपए की जेब साफ*

*राजगढ़ हॉस्पिटल में तीन लोगों की जेब काटने का मामला सामने आ रहा है। तलाशी के बाद पीड़ित व्यक्ति ने वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर यह सूचना दी है। बिजवाड़ नरूका निवासी एक पेशेंट की जेब से  2500 रुपए निकले

* झपट्टा मारकर मोबाइल झपटने वाले दो गिरफ्तार*

*भिवाड़ी फेज थर्ड थानाप्रभारी सुरेंद्र कुमार के अनुसार पुलिस टीम ने ऐसे दो मोबाइल झपट्टा मार कर फरार होने वालों को गिरफ्तार किया है जो तेज रफ्तार बाइक से आते है और हल्का ब्रेक लगातार मोबाइल से बात कर रहे व्यक्ति से मोबाइल छीनकर फरार हो जाते है।पुलिस ने अभिषेक और प्रदीप को गिरफ्तार किया है।आरोपियों ने  केपिटल गैलेरिया के पास की वारदात को कबूली है।पुलिस को आरोपियों से और भी इसी प्रकार की वारदात खुलने की संभावना है।

* पानी का संकट,दिया ज्ञापन*

*बहरोड उपखण्ड के नासरपुर गाव के नागरिकों ने पेयजल समस्या से परेशान होकर  बहरोड उपखण्ड अधिकारी को समस्या के शीघ्र निस्तारण के लिए ज्ञापन दिया। ग्रामीणों के अनुसार रामसिंहपुरा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम नासरपुर गाव की आबादी एक हजार के करीब है और गाव में एक ही सावर्जनिक नलकूप है, जो बारिस का पानी जाने से बीस दिन से खराब है।ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ठीक
रहे।

*फर्जी दस्तावेज से हड़प लिया मकान,नगरपालिका से भी जारी करा लिया पट्टा*

*पूर्व पार्षद और सरपंच पति सहित चार गिरफ्तार*

 

*खैरथल थानाप्रभारी दारासिंह के अनुसार परिवादिया सोमा कोर निवासी सोरवा का परिवार काफी लंबे समय से यूएसए में रहता है।गत चौदह मई दो हजार बीस को परिवादिया के पिताजी का निधन हो गया।काफी वर्षों से मकान खाली रहने की वजह से गुरुचरण सिंह उर्फ बॉबी निवासी नूरनगर,परमजीत सिंह निवासी नूरनगर,सरपंच पति दिलबाग सिंह और पूर्व पार्षद बलवीरसिंह निवासी वार्ड पंद्रह की नियत में खोट आ गया।चारों ने मकान हड़पने के लिए मकान का फर्जी ईकरारनामा तैयार कर नगरपालिका में लेनदेन कर पट्टा भी जारी करवा लिया

*किशनगढ़बास में ATM से पैसे निकाल रहे छात्र के साथ बदमाशों ने ठगी का किया प्रयास*

*ATM कार्ड बदल कर वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश, छात्र के विरोध करने पर ATM कक्ष से फरार हुए दोनो बदमाश, किशनगढ़बास में PNB बैंक की घटना, कार में सवार होकर आए थे बदमाश कस्बे में भीड़ व जाम होने के कारण कार छोड़कर भागे बदमाश, 2 दिन पूर्व भी ग्रामीण बैंक में शिक्षक के साथ घटी थी घटना, किशनगढ़बास पुलिस ने जुटाई कार में सवार लोगों के बारे में जानकारी

राजीव श्रीवास्तव

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................