गांव सिकरोरा में हुए तिहरे हत्याकांड के शेष अभियुक्त जयदेव उर्फ बनिया गिरफ्तार
भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्याम सिंह आईपीएस ने बताया कि दिनांक 26-27.11. 2022 की मध्य रात्रि को कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव सिकरोरा में दो घरों के बीच में हुए मामूली विवाद पर अभियुक्त इन्द्रमोहन उर्फ लाखन सिंह तथा उसके दोस्तों और परिजनों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक ही परिवार के तीन सगे भाइयों की हत्या कर दी तथा तीन अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस जघन्य हत्याकांड पर कुम्हेर थाना पुलिस द्वारा मुकदमा नंबर 715/ 2022 धारा 147, 148, 149, 307, 302, 120 बी आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए महा निरीक्षक पुलिस रेंज भरतपुर द्वारा विशिष्ट दिशा निर्देश प्रदान किए गए। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भरतपुर के सुपरविजन में बृजेश ज्योति उपाध्याय सहायक पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भरतपुर के नेतृत्व में थाना अधिकारी कुम्हेर हिमांशु सिंह राजावत पु॰नि॰थाना कुम्हेर मय टीम तथा साईबर अपराध तकनीकी यूनिट टीम भरतपुर को साथ लेकर घटना के बाद से ही जिले में तथा अन्य जिलों के साथ-साथ पड़ौसी राज्य उत्तर प्रदेश ,हरियाणा, दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, मध्य प्रदेश में भी अपने सूत्र लगाये तथा तकनीकी सहायता मुखबिर आदि घटना के मुख्य अभियुक्तों में से मनीष और नीरज को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है एवं उक्त हत्याकांड में सहयोगी रहे मुख्य अभियुक्त लाखन उर्फ इंद्रमोहन के पिता हरीसिंह पत्नी संतोष को गिरफ्तार कर एक विधि से संघर्षरत बालिका को भी पूर्व में संरक्षण में लिया जा चुका है ।थाना अधिकारी हिमांशु सिंह पु॰नि॰ द्वारा दौराने अनुसंधान उक्त मामले में घटना में सहयोगी रहे आरोपी जयदेव उर्फ बनिया पुत्र बृजलाल उम्र 48 साल जाति हैवासी ब्राह्मण निवासी ग्राम सिकरोरी थाना कुम्हेर को मुकदमा नंबर 715 /22 धारा 147, 148 ,149 ,302, 307, 120 बी आईपीसी में कल दिनांक 28.12.2022 को गिरफ्तार कर आरोपी से गहनतापूर्वक अनुसंधान जारी है।