SBI Banking Rules: जानिए मिनिमम बैलेंस से जुड़े ये जरूरी नियम, खाते में होने चाहिए इतने पैसे? नही तो लगेगा जुर्माना
मेट्रो और शहरी केंद्र शाखाओं के लिए औसत न्यूनतम शेष राशि 3000 रुपये और अर्ध-शहरी केंद्र शाखाओं के लिए 2000 रुपये थी जबकि ग्रामीण शाखाओं के लिए यह 1000 रुपये थी
अधिकांश बैंको के द्वारा जीरो बैलेंस होने पर जुर्माना लिया जाता है। यदि आपका भी किसी बैंक में सेविंग अकाउंट है। तो आपको मिनिमम 1,000 –10,000 के बीच रखना ही होता है
आज के समय में बैंक हम सभी के जीवन का एक महत्वपूर्ण सिरसा है हम बिना किसी डर के अपने सेविंग्स को बैंक में जमा करके रखते हैं बैंक अपने कस्टमर को सेविंग खाते पर कई तरह की सुविधाएं देती है लेकिन इन सुविधाओं के लिए कुछ नियम कानूनों का पालन भी ग्राहकों को करना पड़ता है हम आपको बता दें कि सेविंग खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना इन सब में अहम बात है विदित रहे कि मिनिमम बैलेंस वह राशि है जो हर व्यक्ति को कम से कम अपने खाते में रखनी चाहिए मिनिमम बैलेंस की राशि हर बैंक में अलग-अलग प्रकार से होती है, कहने का मतलब है कि हर बैंक अपने मिनिमम एवरेज बैलेंस के नियम को खुद तैयार करता है अगर किसी व्यक्ति के खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं होता है तो बैंक उससे जुर्माना वसूल सकता है आज हम बात कर रहे हैं देश के बड़े यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग मिनिमम बैलेंस राशि तय की हुई है अगर आप भी बैंक के करोड़ों ग्राहकों में से एक है तो आपको यह नियम जरूर जान लेना चाहिए
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने मिनिमम बैलेंस रूल के हिसाब से एरिया तय करते हुए बैलेंस राशि निर्धारित की है जिसमें यदि आपका खाता ग्रामीण क्षेत्र से है तो मिनिमम ₹1000 और शहरी क्षेत्र की ब्रांच में आपका खाता है तो कम से कम ₹1000 खाते में रखना अनिवार्य है वहीं अगर आपका बैंक खाता मेट्रो सिटी एरिया में हेतु मिनिमम बैलेंस की निर्धारित राशि ₹3000 तय की गई है
इसी प्रकार देश के दूसरे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक में भी एरिया के हिसाब से ही मिनिमम बैलेंस की राशि तय की गई है जिसमें शहरी व मेट्रो एरिया में कम से कम ₹10000 रुपए का बैलेंस मेंटेन करना जरूरी है वहीं सेमी अर्बन एरिया में यह राशि ₹5000 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम 2500 है यदि आप इस प्रकार अपने खाते का मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करते हैं तो आपको अपने खाते पर जुर्माना देना पड़ सकता है
एसबीआई बचत खाता न्यूनतम शेष 2022 और जुर्माना
अगस्त 2020 से, एसबीआई ने सभी बचत बैंक खाताधारकों के लिए न्यूनतम बचत खाता शेष जुर्माना हटा दिया है। इसमें सभी तीन प्रकार के खाते शामिल हैं - शहरी, अर्ध-शहरी और ग्रामीण शाखाएं। मेट्रो और शहरी केंद्र शाखाओं के लिए औसत न्यूनतम शेष राशि 3000 रुपये और अर्ध-शहरी केंद्र शाखाओं के लिए 2000 रुपये थी जबकि ग्रामीण शाखाओं के लिए यह 1000 रुपये थी