संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) ने महंगाई कैंप में दी किसानों को प्रमाणित बीज बोने की सलाह
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) उपखंड क्षेत्र के पापड़ा कला में संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार झुंझुनू रामकरण सैनी व सहायक निदेशक शीशराम जाखड़ ने पहुंचकर किसान भाइयों को विभागीय योजनाओं फार्म पॉन्ड ,तारबंदी, पाली हाउस, ड्रिप फव्वारा, कृषि यंत्र प्रमाणित बीजों की किस्मों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी lइसके साथ ही राजस्थान सरकार ने राज्य में किसानों को विभिन्न प्रमुख फसलों के प्रमाणित बीज निःशुल्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। सरकार ने इसके लिए 128.57 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
राजस्थान में सरकार ने राज्य के 23 लाख लघु एवं सीमांत किसानों को प्रमुख फसलों के प्रमाणित किस्मों के बीज मिनिकिट निःशुल्क वितरित करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 128.57 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, रामनिवास यादव ,सांवर मल मीणा ,पचलंगी कृषि पर्यवेक्षक पूरण प्रकाश यादव ,प्रहलाद जांगिड़ आदि मौजूद रहे l