खेरली थाना पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्यवाही, 250 किलो मिलावटी पनीर कराया नष्ट
खेरली (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) खेरली थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कठूमर रोड पर एक पिकअप RJ05GB4920 को रुकवाया जिसमें पनीर व दूध से निकाली गई क्रीम रखी हुई थी जिसे जयपुर ले जाना बताया। शुद्धता की बारे में पूछने पर चालक लियाकत खां पुत्र फैजां खां निवासी भंडाना (कुम्हेर) द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर गाड़ी को जब्त कर लिया और स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना दी गई। जिसने मौके पर पहुंचकर पनीर व क्रीम की जांच की जिसमें 250 किलो पनीर खराब पाया गया जिसे जेसीबी द्वारा गढ्ढा खुदवाकर उसमें डालकर नष्ट कराया गया।
शेष सामग्री प्रथम दृष्टया सही पाई गई जिसका सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट आने पर आगे कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान थाना अधिकारी रामकिशन बैरवा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी हारून खां व आसिम दीन खां एवं डेयरी विभाग के योगेश वशिष्ठ तथा एसआई राजेंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल झम्मन सिंह, कांस्टेबल लक्ष्मी, राकेश, अजीत, भगत आदि उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि राज्य सरकार के शुद्ध के विरुद्ध युद्ध अभियान के तहत खाद्य विभाग की टीम ने गत दिनों कार्यवाही करते हुए चेतन सिंधि की दुकान से अवधि पार 20 किलो नमकीन नष्ट करवाई थी एवं एक डेयरी व मिठाई की दुकान को सील किया था।