लायंस क्लब महुआ सिटी के तत्वाधान में पत्रकार व डॉक्टर सम्मान समारोह डॉक्टरों की पीड़ा निकल कर आई सामने
महुवा (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) लायंस क्लब महुआ सिटी के तत्वाधान में भरतपुर रोड स्थित खंडेलवाल होटल में पत्रकारों व डॉक्टरों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस दौरान डॉक्टरों की पीड़ा निकल कर आई सामने दरअसल डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में खंडेलवाल होटल में लायंस क्लब महुआ सिटी ने पत्रकारों और डॉक्टरो का सम्मान समारोह आयोजित किया था जिसमें डॉक्टरों ने अपनी उस पीड़ा को उजागर किया जिसे लेकर वे काफी समय से दुखी हैं। बात करें उनके उद्बोधन की तो डॉ जगमोहन गोयल ने बताया कि बेशक आमजन के लिए डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं लेकिन वह उनकी कार्यप्रणाली को किस तरीके से चला पा रहे हैं यह वही समझ सकते हैं उन्होंने बताया कि जिले में एक ऐसी परिपाटी चली आ रही है जो बेहद दुखद है खासकर जब किसी मरीज की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाती है और लोग अस्पताल प्रबंधन पर दबाव बनाकर 10 से 15 लाख रुपए दबाव बनाकर ऐंठ लेते हैं। लेकिन डॉक्टरों की सुनने वाला उस दौरान वहां कोई नहीं मिलता ऐसी मजबूर स्थिति में डॉक्टर को उनका दबाव झेलना पड़ता है जब तक डॉक्टर स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर पाएंगे तब तक उनका जीवन दुखी ही रहेगा।
गौरतलब है कि प्रतिवर्ष 3 से 4 ऐसे मामले स्थानीय प्राइवेट हॉस्पिटल में घटित हो जाते हैं जिनमे जबरन डॉक्टरों को इलाज के दौरान अगर किसी मरीज की मृत्यु हो जाती है तो इस पीड़ा का सामना करते हुए नुकसान उठाना पड़ता है। इस दौरान डॉक्टरों ने साफ तौर पर संकेत दिया कि डॉक्टर क्षेत्रीय राजनीति और समाज कंटको का दबाव झेलने को मजबूर हैं। जिसके चलते कुछ डॉक्टर क्षेत्र से पलायन कर गए कार्यक्रम में मौजूद प्रेस क्लब के अध्यक्ष गो पुत्र अवधेश अवस्थी सहित पत्रकारों संवाददाताओं का भी लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देकर शाल पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपुत्र अवधेश अवस्थी ने समाज सेवा के कार्य में लायंस क्लब डॉक्टरों सहित अन्य सभी समाजसेवी संगठनों का सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर लायंस क्लब महुआ सिटी के अध्यक्ष एमजेएफ लायन महेश गोयल कानूनगो,लायन सचिव राम बंसल कोषाध्यक्ष लायन डॉ पंकज गुप्ता,संरक्षक लायन दिनेश खंडेलवाल, रीजन एडवाइजर लॉयन दीनदयाल तांबी,रीजन कोऑर्डिनेटर लायन डॉ राकेश अवस्थी,संयोजक डा लायन माधव खंडेलवाल,लायन सदस्य ला लोकेश मिश्रा, ला आकाश खंडेलवाल, राकेश बंसल, ला मनीष खंडेलवाल, बीसीएमओ डॉ शिवचरण गुर्जर, लायन डॉ अशोक जैन, लायन डॉ सुमित मित्तल, डॉ लीना मित्तल, लायन डॉ विपिन बंसल, डॉ लायन कमलेश गर्ग, डॉ मीनाक्षी गर्ग, डॉ अर्पिता गुप्ता,डॉ तन्मय खंडेलवाल, डॉ आंचल जैन, डॉ जय किशन जेडिया, डॉ अजय मालवीय, प्रेस क्लब अध्यक्ष गो पुत्र अवधेश अवस्थी हरि सिंह नागलोत राजेश भारद्वाज गोविंद शर्मा चंद्र प्रकाश उपाध्याय मेघराज मीणा महेश मीणा सहित अन्य डॉक्टर व पत्रकार मौजूद रहे।