श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा गोचिकित्सा महाअभियान एवं गोभक्ति यात्रा रथ पहुंचा महुआ
महुआ (दौसा,राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा प्रायोजित गोचिकित्सा महाअभियान एवं गोभक्ति यात्रा रथ मंगलवार को महुआ उपखंड मुख्यालय के श्री कृष्णगोपाल गौशाला महवा में पहुंचा जहां बीमार गौमाताओं की गोचिकित्सा के साथ 26 अक्टूबर से 4 नवंबर 2022 तक श्री सुरभि शक्ति पीठ साबरमती गांधीनगर गुजरात में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गोभक्ति महोत्सव के निमंत्रण पत्र वितरण किए गए
रथ प्रभारी गोपुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गोपुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि पथमेड़ा से रवाना रथ दौसा जिले के प्रत्येक गौशालाओं के 7 लंपी वायरस से ग्रस्त गौमाताओं नंदीयों के लिए बनाए गए कोरल टाइम सेंटर में पहुंच कर गोचिकित्सा टीम द्वारा गौमाताओं का इलाज करने के गौमाता को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए प्रार्थना के साथ लोगों को गौमाता गोद लेने के संकल्प दिलाया गया इसके साथ ही 26 अक्टूबर से 4 नवंबर 2022 तक श्री सुरभि शक्तिपीठ साबरमती गांधीनगर गुजरात में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गोभक्ति महोत्सव को लेकर कलश स्थापना कर निमंत्रण पत्र वितरण किए गए। इस अवसर पर गोपुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव रथ प्रभारी गो पुत्र अवधेश अवस्थी एडवोकेट ओम प्रकाश अग्रवाल डॉक्टर माधव खंडेलवाल नेमीचंद खेड़ली वाले माया देवी गुप्ता बीड़ी मित्तल जसपाल रेवारी थान सिंह रेवारी सहित दर्जनों गोभक्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे