एक बार फिर उठने लगी महवा को जिला बनाने की मांग उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महवा को जिला बनाने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है महुआ को जिला बनाने को लेकर महवा मण्डावर की आम जनता के द्वारा महवा जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम महवा तहसीलदार हरकेश मीणा को ज्ञापन सौंपा। पिछले पांच महीने से लगातार महवा को जिला बनाने की मांग आम जनता द्वारा उठती रही है और पुर्व में भी प्रशासन को दर्जनों ज्ञापन दिए जा चुके हैं और सोलह दिन महवा में महवा को जिला बनाने की मांग को लेकर धरना भी दिया गया था महवा को जिला बनाओ संघर्ष समिति के सदस्य बनवारी लाल सांथा ने बताया कि महवा की जनता की पिछले चार महीने से लगातार आन्दोलन रत है सर्वसमाज महवा को जिला बनाने की मांग कर रहा है लेकिन राजस्थान सरकार महवा की अनसुनी कर जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है महुआ को जिला बनाने को लेकर सारे मापदण्ड पुरे करने के बाद भी महवा को जिला नहीं बनाया जा रहा है जिससे महवा मण्डावर के साथ आसपास की आम जनता असंतुष्ट है उन्होंने बताया कि अगर जल्द हमारी मांग पुरी नहीं की तो महवा और मण्डावर की सर्वसमाज की जनता जयपुर विधानसभा पर जाकर आन्दोलन करने को मजबूर हो जायेगी।
एडवोकेट सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि महवा की जनता लगातार मांग कर रही है पुर्व में वकीलों सहित अनेक स्वयंसेवी संगठनों ने प्रशासन को भी ज्ञापन सौंपा लेकिन सरकार महवा की जनता को अनसुना कर रही है महवा की जनता अपने साथ हो रहे अन्याय को लेकर जाग चुकी है उठ खड़ी हुई है हम गांव गांव ढाणी-ढाणी जाकर जनता को जागरूक कर महुआ को जिला बनाने को लेकर बड़ा आन्दोलन करने की रणनीति बनायेंगे।
इस मौके पर एडवोकेट मुकेश गुर्जर, एडवोकेट भुवनेश त्रिवेदी, एडवोकेट राजु लाल बैरवा,नवल शर्मा सींत, गो पुत्र अवधेश अवस्थी विष्णु बौद्ध,उमेदी लाल बैरवा, पुष्पेंद्र सांथा, रवि कुट्टीन , रामगढ़ सरपंच पिन्टु मीणा, विक्की नेता समलेटी,मनी समलेटी,नेता समलेटी,रवी सांथा, कल्लू रामगढ़,मनाज (लाला) रामगढ़ , कल्लू खान, कल्लू ठेकडा, फारूक महवा, मनीष पाडली, सुखराम कोली सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे