बाईक सवारों पर टकरा कर गिरी नील गाय: एक की मौके पर मौत, दूसरा घायल
दोनो सरकारी स्कूल के अध्यापक बाईक पर आ रहे थे स्कूल, मृतक अध्यापक टोंक का रहने वाला है
जुरहरा (भरतपुर, राजस्थान/ रतन वशिष्ठ) होनी होकर रहती है 4 माह पूर्व ऐसे ही बाईक से जुरहरी स्थित राजकीय विद्यालय आते समय सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हुए तो दोनों बाल-बाल बच गए गंभीर चोटिल हुए थे, पिछले 12 वर्षों से दोनों एक साथ बाईक पर स्कूल आ रहे थे कि बुधवार की सुबह बाईक पर कांमा से जुरहरी गाँव स्थित सरकारी स्कूल आते समय गाँव पाई जुरहरा के बीच स्थित पुलिया के पास दांयी ओर से तेजी से भागते हुए आई एक नील गाय(रोज) के टकराने से दोनो बाईक समेत सड़क पर गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिसमें एक को अपनी जान गंवानी पड़ी, दूसरा बाल- बाल बच निकला।
दुर्घटना होने के बाद दोनो को जुरहरा के अस्पताल लाया गया जहाँ टोंक निवासी अध्यापक को मृतक घोषित कर दिया गया वही अकाता कांमा निवासी को उपचार के लिए भरतपुर रैफर किया गया, सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची, पुलिस ने अस्पताल में पंचनामा की कार्रवाई कर मृतक अध्यापक के शव का पोस्टमार्टम करा शव उसके जीजा एवं स्थानीय जिम्मेदार लोगों के सुपुर्द किया, जिसे वे एम्बुलेंस से टोंक लेकर चले गए,मृतक के जीजा टोंक निवासी ने पुलिस में मर्ग दर्ज कराई है।
घायल अकाता निवासी अध्यापक जाकिर हुसैन ने बताया कि टोंक निवासी खलीक अहमद और वह जुरहरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बतौर अध्यापक पदस्थापित है,खलीक कांमा में किराये का मकान लेकर रह रहा था, एक ही रूट होने पर वह दोनों एक साथ बाईक पर स्कूल के लिए आते रहे है, हर बार की तरह बुधवार की सुबह दोनों बाईक पर कांमा से स्कूल आ रहे थे कि गाँव पाई जुरहरा के बीच पेट्रोल पंप-पुलिया के निकट एक नील गाय तेजी से सड़क पर आई और वे दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गए, जाकिर ने बताया कि गत मार्च माह में भी दोनों बाईक से स्कूल आ रहे थे कि कलावटा के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो कर चोटिल हुए थे।
टोंक निवासी मृतक खलीक अहमद के जीजा नजर बाग गेट ताल कटोरा टोंक निवासी इरशादुल हुसैन ने बताया कि खलीक की बहन बतौर शिक्षिका गाँव रोशियाका के राजकीय विद्यालय में कार्यरत है, कांमा में ही अलग मकान किराये पर लेकर रहते है, खलीक के साथ दुर्घटना होने व उसकी मौत की सूचना मिली, तो वह यहाँ अस्पताल पंहुचा, लेकिन उसकी बहन को अभी नही बताया, टोंक स्थित खलीक के घर सूचना भिजवाई है।
मृतक खलीक शादीशुदा है उसकी पत्नी टोंक में ही रहती है, अभी इनके कोई बच्चा नही है जानकारी के अनुसार खलीक की पत्नी गर्भवती है।
जुरहरा स्कूल में कार्यरत शिक्षक जुरहरी निवासी राजकुमार ने बताया कि 12 वर्ष पूर्व जब वह जुरहरी स्कूल में पदस्थापित था तब खलीक अहमद व जाकिर हुसैन दोनों को उसने ही ज्वाइन कराया था, उसी दौरान खलीक की बहन रोशियाका के स्कूल में लगी थी, तभी से दोनों बहन भाई अलग-अलग मकान कांमा में लेकर रह रहे थे।
बात सारी होनी की - घटित होने के बाद लोग कहते है कि ऐसा होता तो ऐसा नही होता वगैरह वगैरह लेकिन लोगो को ऐसा कहते अक्सर सुना गया है कि होनी होकर रहती है मृतक के साथी जाकिर ने बताया बुधवार को जब कांमा से बाईक पर चले तो बाईक वह चला रहा था पाई के नजदीक आकर वे रूके थे, थोडी दूरी रह गई थी, खलीक को बाईक चलाने के लिए कहकर वह बाईक पर पीछे बैठ गया था और कुछ दूरी पर ये सब हो गया।