ज्योतिषाचार्य पंडित मुरलीधर शर्मा का निधन: तीन दशकों से हरियाणा के नारनौल में रह रहे सैकड़ों अनुयायी

Dec 26, 2022 - 13:34
 0
ज्योतिषाचार्य पंडित मुरलीधर शर्मा का निधन: तीन दशकों से हरियाणा के नारनौल में रह रहे सैकड़ों अनुयायी

झुन्झुनू (राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के किशोरपुरा गांव के पंडित मुरलीधर शर्मा का गत सोमवार को 48 वर्ष की उम्र में हृदय गति रुकने से निधन हो गया । मुरलीधर शर्मा 33 साल पहले अपनी आजीविका चलाने के लिए हरियाणा खोरी कुंडा गांव में एक मन्दिर में पूजा अर्चना करने के लिए चले गये थे । जिसके बाद महाराज के द्वारा की गई पूजा अर्चना से लोगों के कार्य सिद्ध होने लगे जिससे महराज की ख्याति दूर दूर तक बढने लगी यही कारण है कि उनके निधन के बाद नारनौल हाउसिंग बोर्ड स्थित उनके आवास पर बंगलोर से लेकर हरियाणा के कई जिलों से अनुयायी पहुंच रहे हैं ।

समाजसेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया की मुरलीधर का बचपन का नाम सेठू था । वे मेरे सहपाठी थे । और किशोरपुरा ने बताया की 20 साल पहले मैं उनसे मिलने के लिए अटेली मंडी के पास खोरी कुंडा पहुंचा था । उस समय ही उनकी प्रसिद्धि कम नहीं थी । उनके परिवार की ओर से एक दिवसीय शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी मुरलीधर स्वर्गीय चिरंजी लाल शर्मा के पुत्र थे । इनके बड़े भाई माली राम शर्मा भारतीयसेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं ।दुसरा भाई चौथमल शर्मा गांव में रहता है । छगन लाल शर्मा पंडिताई करते हैं । सुरेश शर्मा कृषक है । मुरलीधर के 2 पुत्र एक पुत्री है । इनके परिवार में 46 लोग हैं । वे बचपन में ही प्रसिद्ध कथावाचक पंडित परमेश्वर महाराज किशोरपुरा प्रवासी कटक वालों के शिष्य बन गए थे । महाराज के निधन पर सुरेश मीणा किशोरपुरा, राहुल शर्मा, सुण्डाराम सैनी, महेन्द्र सिंह शेखावत, ओमप्रकाश शर्मा, मंगलचन्द सैनी, महेश सैनी, शंकर सिंह, सीताराम शर्मा, शीशराम खटाना, नरेश कुमावत, राकेश शर्मा, हरसा राम सैनी, भगवती प्रसाद शर्मा, महेश शर्मा, कैलाश शर्मा, मुकेश शर्मा अध्यापक, नरेश सैनी, अनिल शर्मा  ,सुनील शेखावत, वासुदेव शर्मा, राजेश खटाना किशोरपूरा सहित कई लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है