बाघोली के हीरामल के दो दर्जन भक्त पुष्कर तीर्थ धाम से कावड़ लेकर हुए रवाना: 15 जुलाई को हीरामल मंदिर में चढ़ेगी कांवड़
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) गांव के हीरामल देवस्थान पर कांवड़ लाने के लिए इस बार पुष्कर तीर्थ धाम पर दर्जनों भगत दुलाराम गुर्जर के नेतृत्व में पहुंचे । शनिवार सायं को पुष्कर धाम से कावड़ लेकर हर हर महादेव बम भोले ताड़क के जयकारों के साथ रवाना हुए। भगत महेंद्र गुर्जर ने बताया कि पुष्कर धाम से कावड़ लेकर पैदल यात्रा चलकर एक सप्ताह बाद 15 जुलाई को बाघोली के हीरामल मंदिर पर पहुंच कर कावड़ चढ़ाई जाएगी। कांवड़ लेकर आने वाले भक्तों का हीरामल महाराज के गुरु जी सावल राम गुर्जर व सेवा पति फूलचंद गुर्जर गांव की सीमा पर दर्जनों ग्रामीणों के साथ स्वागत करेंगे। डीजे के साथ नाचते गाते भगत मुख्य मार्ग होते हुए हीरामल मंदिर पर पहुंचेंगे। ग्रामीणों द्वारा रास्ते में जगह जगह कावड़ियों का स्वागत किया जाएगा। कांवड़ लाने वाली भगत हेतराम गुर्जर ,पूरणमल गुर्जर, बुधराम सैनी, लालचंद , लीलाराम सैनी ,जगदीश सैनी, मुनेष कुमार गुर्जर, शेर सिंह ,विजेंद्र, जितेंद्र, जीवण, सुरेश सैनी, विकास ,राजेश, रतन, विक्रम, नटराज, फुलाराम, प्रमोद ,रोहतास गुर्जर, दीपक, मंगल ख्यालीराम, छगनलाल रावत, महावीर सैनी आदि शामिल है।