ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार में के.आर.मीणा बने अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार
वैर ,भरतपुर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
भारतीय प्रशासनिक सेवा में वरिष्ठ अधिकारी के .आर .मीणा को केंद्रीय कैबिनेट सचिवालय ने एक आदेश पारित कर अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार में नियुक्त किया है।
के .आर .मीणा की नियुक्ति पर वैर भुसावर निठार बल्लभगढ़ , हलैना, भरतपुर सहित क्षेत्र के लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया है के .आर .मीणा की नियुक्ति पर क्षेत्रवासियों ने प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय ग्रामीण मंत्री का आभार व्यक्त किया है, इस मौके पर पूर्व सरपंच सतीश पांडे, सुनीता- प्रकाश जाटव, शारदा सतीश शर्मा, प्रताप सिंह ठेकेदार,लक्ष्मी कांत पांडे पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका, पुष्पा चंद प्रकाश अवस्थी, नौरंग मीणा, आर्य विद्यापीठ सोसाइटी के अध्यक्ष अशोक मित्तल,अजय अग्रवाल पूर्व मंत्री, नवीन चन्द शर्मा,मनोज मित्तल, राजेश पचौरी,सुरेश चंद शर्मा,गंगाराम पांडे,विमल अग्रवाल, घनश्याम तिवारी, अशोक जोशी, बाली राम सरपंच, भर्ती मीणा, बनवारी मीणा निठार ,टमटम मीणा, दिलीप सैनी, रमेश सैनी, जगराम मीणा,श्री राम मीणा, वीर सिंह मीणा, मुकेश मीणा, मंजू उदय सिंह राजपूत,कप्तान सिंह राजपूत मौजूद रहे।