विष्णु महायज्ञ को लेकर नारायणपुर धाम में निकाली गई कलश यात्रा
सकट,अलवर (राजेंद्र मीणा )
सकट 2 जुलाई सकट क्षेत्र के गांव नारायणपुर धाम में स्थित श्री मुरली मनोहर महाराज मंदिर पर 2 जुलाई से 10 जुलाई तक आयोजित होने वाले 21 वे श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। सरपंच मुकेश मंडावरी ने बताया कि कलश यात्रा प्रातः 11 बजे सकट गांव स्थित श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर से ध्वज व कलश पूजन के साथ विधिवत बैंड बाजों की स्वर लहरियों के बीच रवाना हुई।
जो सकट गांव के श्री सीताराम जी महाराज मंदिर चौथ माता मंदिर चतुर्भुज नाथ महाराज मंदिर रघुनाथ जी महाराज मंदिर थाई वाले हनुमान जी महाराज मंदिर नदी वाले गणेश जी महाराज मंदिर की परिक्रमा करते हुए कार्यक्रम स्थल गांव नारायणपुर के यति महाराज के आश्रम पर पहुंचकर संपन्न हुई। कलश यात्रा के दौरान पुरुष श्रद्धालु कलश यात्रा में आगे आगे अपने हाथों में ध्वज पताका लेकर भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे वही पीछे पीछे नए नए परिधानों में सजी-धजी महिलाएं अपने सिर पर मंगल कलश धारण कर भजन गाती हुई चल रही थी। कलश यात्रा के दौरान कई महिला श्रद्धालुओं ने बैंड बाजों की स्वर लहरियों के बीच जमकर नृत्य किया।
पूर्व सरपंच फतेह राम मीणा ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का कार्यक्रम 3 जुलाई से प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। कथावाचक संत साईं राम महाराज होंगे। वही हवन यज्ञ का कार्यक्रम प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से 9 बजे वह शाम 5 बजे से 7 बजे तक होगा यज्ञ आचार्य पंडित रामबाबू शर्मा होंगे कथा का समापन 10 जुलाई को पूर्णाहुति व भंडारे के साथ होगा। वही सोमवार को ब्रह्मलीन त्रिदंडी स्वामी यति महाराज के आश्रम में संत साईं राम महाराज के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर आश्रम में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।