आग लगने से 30 मन गेंहू सहित तूड़ा,नगदी, अन्य सामान जलकर हुआ राख
चूल्हें पर चाय बनाते समय गरीब किसान के छप्पर में लगी आग 30 मन गेहूं,तूड़ा,नगदी सहित अन्य सामान जलकर हुआ राख
रैणी अलवर-
रैणी थाना क्षैत्र के गांव खड़कपुर में गरीब किसान मलखान मीना पुत्र बाबूलाल मीना के छप्परनुमा घर में चाय बनाते समय अचानक आग लगने से रखा सारा सामान जलकर राख हो गया आग को बुझाने की कोशिश कर रहें परिवार के लोगो में मलखान मीना पुत्र बाबूलाल मीना उम्र 40 वर्ष,लाली मीना पत्नि मलखान मीना उम्र 32 वर्ष,शांति देवी पत्नि बाबूलाल मीना उम्र 60 वर्ष आग में झुलस कर घायल हो गये घायल हुए लोगो को समाज सेवा करने वाले लोग रैणी सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पर उपचार के लिए लेकर पहुंचे जहाँ चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार देकर तीनों को घर भेज दिया गया
आग लगने की सूचना मिलने पर रैणी पटवारी राधेश्याम मीना ,पुलिस प्रशासन सहित भामाशाह नंदलाल मीना प्रागपुरा तथा प्रेमराज सैनी मौका स्थल पर पहुंचे तथा प्रशासन द्वारा मौका स्थति का मौका मुआयना कर रिपोर्ट बनाई गई परिवार के लोगो से आग लगने की घटना के बारे में जानकारी लेकर जाँच रिपोर्ट बनाई भामाशाह नंदलाल मीना तथा प्रेमराज सैनी ने अागजनी घटना को देखते हुए गरीब परिवार की सहायता हेतु कुछ नगदी तथा राशन किट प्रदान की वही दूसरी और पटवारी राधेश्याम मीना का कहना हैं की अागजनी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचा तथा मौका रिपोर्ट बनाकर सरकार को भिजवा दी गई हैं आग में 30 मन गेहूं,15000 रूपये की नगदी,खाट,बिस्तर ,बच्चों के कपड़े तथा पढ़ने की साम्रगी किताबे आदि सहित अन्य सामान आग में जल गया शीघ्र ही गरीब परिवार को मुआवजा राशि दिलाने का पूरा प्रयास किया जायेगा गरीब किसान मलखान मीना की और से रैणी थाने में आगजनी घटना में मामला दर्ज कराया गया जिसमें किसान परिवार को मुआवजा राशि के साथ आर्थिक मदद दिलाये जाने की मांग की गई
रैणी से योगेश गोयल की रिपोर्ट