पुलिस ने एक युवक प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद बेचते किया गिरफ्तार
पुलिस को मुखबिर की सूचना के आधार पर एक युवक डीग कस्बे के गोवर्धन मोड के पास अवैध रूप से तंबाकयुक्त पदार्थ बेचने की सूचना मिली जिस पर कार्यवाही करते हुए उन्होंने मोके पर जाकर दबिश दी वहा एक युवक तम्बाकू उत्पाद बेचते मिला
डीग भरतपुर
डीग पुलिस पुलिस में मुखबिर की सूचना पर कस्बे के गोवर्धन मोर के पास एक जने को अवैध रूप से तंबाकू युक्त पदार्थ भेजते हुए गिरफ्तार किया है पुलिस ने उसे कब्जे से660 गुटके के पाउच और बीड़ी के 30 पुडे बरामद किए है।
हैड कांस्टेबल हरवीर सिंह के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए लगे लोकडाउन के दौरान तंबाकू उत्पाद बेचने पर सरकार के द्वारा पाबंदी लगाई गई हैं लेकिन कुछ लोगों के द्वारा तंबाकू पदार्थों को अवैध रूप से बेचा जा रहा है जिससे सरकार के द्वारा लगाए गए नियमों की अवहेलना की जा रही है डीग थाना पुलिस को मुखबिर की सूचना के आधार पर एक युवक डीग कस्बे के गोवर्धन मोड के पास अवैध रूप से तंबाकयुक्त पदार्थ बेचने की सूचना मिली जिस पर कार्यवाही करते हुए उन्होंने मोके पर जाकर दबिश दी वहा सुखवीर पुत्र ब्रज लाल जाट निवासी गांव बरावली थाना डीग तम्बाकू उत्पाद बेचते हुए मिला पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 660 पाउच सफल तंबाकू और 30 पुडा बीड़ी नंबर 502 के बरामद किए हैं।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट