दिव्यांग बच्चों ने दी मातृ दिवस की शुभकामनाएं।
बच्चों ने अपनी माताओं के साथ मातृ दिवस धूम धाम से मनाया था पर इस वर्ष लॉक डाउन के कारण यह संभव नहीं हो पाया। तो बच्चों ने अपने घर से मंथन व्हाट्सएप्प ग्रुप में माँ के साथ अपनी यादगार फ़ोटो भेजकर मातृदिवस मनाया सभी को मातृ दिवस की शुभकामनाएं भेजी
मंथन फॉउन्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बाच्चो के निःशुल्क विद्यालय मंथन स्पेशल स्कूल के बाच्चो द्वारा मातृदिवस मनाया अपने ही अंदाज में मनाया गया। मंथन संस्थापक डॉ0 पीयूष गोस्वामी ने बताया कि गत वर्ष इन बच्चों ने अपनी माताओं के साथ मातृ दिवस धूम धाम से मनाया था पर इस वर्ष लॉक डाउन के कारण यह संभव नहीं हो पाया। तो बच्चों ने अपने घर से मंथन व्हाट्सएप्प ग्रुप में माँ के साथ अपनी यादगार फ़ोटो भेजकर मातृदिवस मनाया सभी को मातृ दिवस की शुभकामनाएं भेजी एवं लोगों को घर में ही अपने परिवार के साथ रहने तथा अपनी माँ का सदैव आदर व सम्मान करने का संदेश दिया एवं ज्योति, मीनाक्षी, अमन, सुमित, तवनी, मालिक,अर्चित, अक्ष, आशु सहित सभी बच्चो ने बड़े उत्साह के साथ इस कार्य मे भाग लिया। वहीं डॉ0 सविता गोस्वामी ने इन विशेष बाच्चो की माताओं को उनके समर्पण भाव के लिए दिल से स्लैम किया व उनका आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि लॉक डाउन के चलते बच्चों का अध्य्यन कार्य प्रभावित हुआ है। दिव्यांग बच्चों के शारीरिक मानसिक एवं शैक्षिक विकास में कोई बाधा न आये इसी बात को ध्यान में रखते हुए बच्चों को निरंतर ऑनलाइन क्लासेज दी जा रही हैं। अलग अलग दिव्यांगता लिये इन सभी बच्चों की अलग अलग जरूरते हैं, उसी के आधार पर इन्हें गृहकार्य दिया जाता है। बच्चे नियमित अपना गृह कार्य एवं एक्सरसाइज की फ़ोटो एवं वीडियो व्हाट्सअप ग्रुप पर भेजते हैं। इस कार्य में घनश्याम यादव एवं डॉ0 सविता गोस्वामी का भी अहम सहयोग मिल रहा है।
योगेश शर्मा