बाजार खुलने की तारीखों में एसडीएम ने किया संशोधन
अति आवश्यक वस्तु की दुकानें माह की सम तारीखों को और कम आवश्यकता वाली विषम तारीखों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगी
रामगढ़ एसडीएम रेनू मीणा कि अध्यक्षता में कार्यवाहक तहसीलदार मांगीलाल मीना, व्यापार मण्डल अध्यक्ष नेमीचंद जैन, कांग्रेस पार्टी ब्लाक अध्यक्ष विमल कुमार जैन, सरपंच प्रतिनिधि बल्लीराम सैनी और थानाधिकारी विरेंद्र यादव एवं फल,सब्जी आढ़तियों की बैठक कर निर्णय लिया गया है कि रामगढ़ कस्बे में किराया,बैकरी,स्पेयर पार्ट, एग्रीकल्चर संबधी दुकानें,आटो रिपेयर,आटो पार्टस,पशु आहार, होलसेल किराया,कूलर,पंखा, बिल्डिंग मैटेरियल, कंफेक्शनरी आइटम, मोबाइल की अतिआवश्यकता वाली दुकानें माह कि 2,4,6,8 हम तारीखों में और रेडीमेड, कपड़े, जूते चप्पल, फोटोस्टेट,बर्तन,टेलर, हार्डवेयर,रंग पेंट,कास्मेटिक, गिफ्ट हाउस,ज्वैलरी,वाहन डीलर, सहित अन्य प्रकार की दुकानें माह कि 1,3,5,7 सहित विषम तारीखों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगी, इसके अलावा फल,सबरजीत, एवं मैडिकल की दुकानें पूर्व की भांति रोजाना सुबह सात बजे से सायं छः बजे तक खुलेंगी।
राधेश्याम गेरा की रिपोर्ट