कनिका शर्मा को पुरस्कार में मिली स्कूटी: राजस्थान सरकार द्वारा मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में हुआ चयन
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। शहर के सुभाष नगर में स्थित मारवाड़ मॉन्टेसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा कनिका शर्मा पुत्री गिरधारी लाल शर्मा का राजस्थान सरकार मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में चयन हुआ। इस अवसर पर संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में संस्था संरक्षक ध्रुव लाल छंगाणी ने बताया कि छात्रा कनिका शर्मा ने 12वीं बोर्ड परीक्षा सामान्य वर्ग विज्ञान संकाय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके आधार पर छात्रा को राजस्थान सरकार द्वारा स्कूटी प्रदान की गई। इस अवसर पर संस्था निदेशक जगदीश प्रसाद छंगाणी, बाबूलाल बिश्नोई, रंजीत कुमार गुप्ता, संजय ठाकुर, आसीफ अली, विजय सिंह शेखावत सहित संस्था परिवार ने छात्रा को माला व साफा पहनाकर बधाई देते हुए मुँह मीठा करवाकर उत्साहवर्धन किया। इस दौरान विद्यालय परिवार की ओर से छात्रा को उपहार स्वरूप स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर छात्रा के दादा केदार लाल शर्मा ने विद्यालय की छात्राओं को कनिका शर्मा से प्रेरणा लेते हुए अच्छे परिणाम प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी।