साधारण सभा में कठूमर प्रधान संगम चौधरी ने सुनी जन समस्याएं
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को प्रधान संगम चौधरी की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक संपन्न हुई। प्रधान संगम चौधरी ने बैठक में क्षेत्र की अनेक जन समस्याओं को सुना और शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन देते हुए मौजूद जनप्रतिनिधियों से स्वच्छता व स्वास्थ्य को लेकर अपने आसपास साफ सफाई रखने का आव्हान किया, कठूमर सरपंच ने पीएचईडी विभाग से कठूमर में आर ओ प्लांट लगवाने व लक्ष्मणगढ़ स्टैंड से तिराये की ओर जाने वाले नाले एवम् रेला रोड को आपस में जुड़ाव एवम् पटाव की मांग की। टिटपुरी सरपंच ने जल जीवन मिशन में टेंडर नही होने की शिकायत की। पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र सिंह चौधरी ने 132 केवी नया फीडर जावली, बड़ौदा कान, तिगरिया में लगवाने व बायडा में आर ओ प्लांट लगवाने की मांग की। दारौदा सरपंच ने स्कूल परिसर से जाने वाली बिजली की लाइन को हटाने की मांग की व जनप्रतिनिधियों ने अन्य मुद्दे उठाए।इसी के साथ साथ पूर्व की साधारण सभा की बैठक में लिए गए प्रस्तावो का अनुमोदन किया गया। बैठक में पी डब्लू डी , पीएचईडी ,महिला एवम् बाल विकास विभाग से संबंधित मुद्दे छाए रहे। इस मौके पर प्रधान संगम चौधरी,उप प्रधान विश्वेंद्र चौधरी,विकास अधिकारी यशवंत शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुशवाह,डा विष्णु पाराशर,अति विकास अधिकारी योगेश टांक,सहायक विकास अधिकारी महेश शर्मा,भगवान सहाय मीणा, राकेश मीणा,महेश यादव,मनोज भारद्वाज, रिमांशु शर्मा,सरपंच धपली प्रहलाद जहाडू,भिक्की गुर्जर, सहित जनप्रतिनिधि,एवम विभागों के अधिकारी मौजुद रहे।