कठूमर थाना पुलिस ने गोवंश भरकर ले जा रहे पिकअप के साथ दो गौ तस्करों को किया गिरफ्तार
कठूमर (अशोक भारद्वाज)
थाना प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि सोमवार की रात्रि को मुखबिर जरिए टेलीफोन सूचना मिली की टिटपुरी की तरफ से एक सफेद रंग पिकअप में गोकशी के लिए गाय भरकर तेज रफ्तार से कठूमर की ओर निकली है।
गश्त के दौरान हैंड कांस्टेबल बलदेव सिंह मय पुलिस जाब्ता के साथ थाना पुलिस ने इस दौरान नाकाबंदी करा कर बमुश्किल पिकअप को रूकवाया तो चालक व दो व्यक्ति उतर कर भागने लगे जिनमें से दो व्यक्तियों को पुलिस ने दौड़ कर पकड़ लिया तथा एक व्यक्ति रात का अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पकड़े गए मुलजिम ने अपने नाम आदिल पुत्र असरू जाति मेंव निवासी मुगस्का थाना पहाड़ी भरतपुर , मुनफेद पुत्र संपात खां जाति मेव निवासी कानोर थाना पहाड़ी भरतपुर बताया। इस दौरान टीम में चंद्रशेखर शर्मा थाना प्रभारी, बलदेव हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल संग्राम सिंह व हरीश आदि मौजूद रहे। पिकअप में चेक के दौरान 2 गोवंश वेरहमी से बंधे हुए , ऊपर केबिन में रखी एक प्लास्टिक की 20 लीटर कैन में अवैध हथकढ़ शराब भरी हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर घायल गोवंश को उसी पिक अप में ले जाकर पशु चिकित्सक से गोवंश की चोटों का मेडिकल मुआयना कराकर, श्री कालिया जीव जंतु गौशाला अलीपुर थाना में दाखिला करा दिया गया।