नगर क्षेत्र के गांव थून निवासी जाकर खान ने नौकायन प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लोकेश खण्डेलवाल) नगर कस्बा के गांव थून निवासी जाकर खान ने नौकायन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
गुजरात में चल रहे 36 वें राष्ट्रीय खेलों में गांव थून निवासी जाकर खान ने नौकायन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। गोल्ड मेडल जीतने पर जाकर के घर जाकर लोगों ने बधाई दी। जाकर खान भारतीय सेना में हवलदार हैं और नौकायन के विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने वर्ष 2019 में दक्षित कोरिया में सिल्वर मेडल एवं थाईलैंड में भी नौकायन में सिल्वर जीता था। वर्ष 2020 में टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई किया।
उन्होंने राष्ट्रीय कोच द्रोणाचार्य इस्माइल बेग की देखरेख में ओलंपिक खेलों में भाग लिया। जाकर ने सेना की तरफ से खेलते हुए अपने देश का नाम भी दुनिया में रोशन किया है। जाकर के पिता मुद्दीन खान एक किसान हैं।