खुशी जाट ने भीलवाड़ा को दिलाया कुश्ती में पहला स्वर्ण पदक
सीकर (राजस्थान) नीमकाथाना गणेश्वर में आयोजित राजस्थान राज्य स्तरीय केडिट अंडर- 17 कुश्ती प्रतियोगिता दिनांक 3 फरवरी से 5 फरवरी तक आयोजित की जा रही है जिसमें पहले दिन केसरी नंदन व्यामशाला की महिला पहलवान खुशी जाट ने 65 किलोग्राम में पहला स्वर्ण पदक जीतकर भीलवाड़ा को स्वर्णिम सफलता दिलाई है।
भीलवाड़ा के केसरी नंदन व्यामशाला के अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक जगदीश जाट से प्राप्त जानकारी के अनुसार केसरी नंदन व्यामशाला की ही पहलवान चंचल माली ने 57 किलोग्राम वजन वर्ग मे दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता है और साथ ही व्यामशाला की ही मनस्वी नकवाल ने 69 किलोग्राम मे तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल कर भीलवाड़ा का गौरव बढ़ाया है। इस अवसर पर व्यामशाला के संरक्षक श्री राधेश्याम बहेरिया ,अध्यक्ष सुवालाल ,जाट नंदराम जाट, पार्षद धर्मेंद्र पारीक, सचिव अरुण शर्मा ,महेश पांडे कोषाध्यक्ष, रतन जाट रेलवे ,नारायण जाट, छोटू लाल माली, विष्णु नकवाल सुनील ओझा ,धनराज माली मुरली बालू पहलवान एवम सह प्रशिक्षक राकेश जाट द्वारा महिला पहलवानों का केसरी नंदन व्यामशाला पर स्वागत किया गया।