पहाडी थाना क्षेत्र में गौवंश की हत्या कर: गौतस्कर अवेशष लेकर फरार
पहाड़ी,डीग (भगवानदास)
पहाड़ी थाना क्षेत्र के बयाना गांव जाने वाले मार्ग पर स्थित एक खेत में शनिवार को अल सुबह गौतस्करो ने गौंवश की गोली मारकर हत्या कर उसके मांस,हडडी सहित अन्य अवशेष को लेकर फरार हो गए है। सूचना पर पुलिस ने पहुचकर कानूनी कार्रवाही की है। घटना की रिर्पोट गौभक्तो ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज करा दी है।
जानकारी के अनुसार पहाडी से वयाना गांव जाने वाले मार्ग पर राधेश्वरीमहाविधालय के समाने एक खेत में अज्ञात बदमाशा ने एक गौवंश की हत्या कर उसके समस्त अवशेषा हो लेकर फरार हो गए है। घटना की जानकारी सुबह घूमने पहुचे लोगो ने पुलिस को दी ।पहाडी के थान प्रभार रामअवतार मीणा ने मौके पर पहुचकर जायजा लिया। मौके पर गौवंश की कुछ खाल के अवशेष व खून व लादा पडा मिला जिसका मेडिकल मुआयना कराया गया। घटना की रिर्पोट बुराना निवासी गौरक्षक कुलदीप सिह बेसला ने दर्ज कराई है। जिसमें ग्रामीणो के अनुसार गौवंश को गोली मारने की जानकारी दी है। आमजन मेचर्चा है की इस क्षेत्र मे एक नंदी व एक बछडा साथ साथ घूमते रहते थे। नंदी नही मिल रहा है बछडा अकेला घूमता मिला है।लोगो ने पुलिस का आंशका जाहिर की है आसपास के गौतस्करो ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जॉच शुुरू कर दी है।
Sdm कार्यालय के सामने आक्रोश जताते हुए गौ भक्त
गौभक्तो रोष व्याप्त- घटना स्थल पर युवा गौभक्तो को जमावडा जम गया। जिन्होने इस घटना की कडे शब्दो निदा की है वही क्षेत्रिय गौरक्षा सर्घष समिति के प्रमुख कुलदीप बैसला ने इन घटना को अंजाम देने के लिए सोची समझी रणनीति का आरोप लगाते कहॉ की आऐ दिन गा ैनंदीओ की गोली मारकर हत्या आमबात हो चली है जिसको अब बर्दास्त नही किया जावेगा। इस को लेकर कार्यकर्ताओ में भारी आक्रोष पनप रहा है। यदि समय रहते प्रशासन ने अंकुश नही लगाया तो अंजाम बुरे होगे। इस मोके पर जतिन,सन्नी, होतीलाल, समयसिह,अकिंत, सतीश, शिवराम, भूपेन्द्र, बीरू सिह, आदि मोजूद थे।
गौरतलव है की मेवात मेंं गौतस्करी, गौहत्या का गौरखधन्धा थमने का नाम नही ले रहा है। आऐ दिन गौवंश के नंंदीओ व गायो की गोलीमारकर हत्या करना आम बात हो गई हेै। गत माह बोडोली के जंगलो मे केई नंदीओ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है जिसमे आरोपीओ को सजा नही मिल सकी है। घाटमीका में आऐ दिन गौहत्या का सिलसिला जारी है वहॉ रहने वाले वाशिदो को भारी परेशानीओ का समाना करना पडा हेै लेकिनस्थानिय पुलिस गौतस्करो पर अकुंश लगाने में असमर्थ नजर आती है।