बिल्डिंग मेटेरियल व्यापारी के साथ हुई ढाई लाख रुपए की लूट मामले में 2 आरोपी चढ़े कोटकासिम पुलिस ने हत्थे

Oct 15, 2022 - 23:51
 0
बिल्डिंग मेटेरियल व्यापारी के साथ हुई ढाई लाख रुपए की लूट मामले में 2 आरोपी चढ़े कोटकासिम पुलिस ने हत्थे

कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम थाना पुलिस ने गत दिनों बीबिरानी कस्बे में बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान चलाने वाले एक व्यापारी के साथ रात में ढाई लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात के समय काम में ली गई एक बाइक को भी बरामद किया है।

बीबीरानी चौकी इंचार्ज व जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल नरेश कुमार ने बताया कि गत 4 अक्टूबर को कांकरा किशनगढ़ बास के रहने वाले सुनील कुमार पुत्र सरजीत गुर्जर ने मामला दर्ज कराया कि वह रात करीब सवा आठ बजे अपनी बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान बंद करके अपने गांव जा रहा था। तभी खेड़ा के नजदीक गैस प्लांट के पास पीछे से दो अज्ञात व्यक्ति बाइक पर आए जिन्होंने उसकी कनपटी पर देसी कट्टा लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी और उसके हाथ से दुकान की बिक्री के ढाई लाख रुपए से भरा बैग लपक कर फरार हो गए।

इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कोटकासिम थानाधिकारी महावीर सिंह शेखावत के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर गहनता से जांच शुरू कर दी। साथ ही में टीम ने साइबर सेल की भी मदद ली और करीब 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। घटनास्थल के आसपास के बीटीएस डाटा एकत्रित किए एवं पूरे मामले की गहनता से जांच करते हुए टीम ने कलगांव तिजारा निवासी 20 वर्षीय साहिल पुत्र रणवीर सिंह कंजर व कोटकासिम के गिरवास गांव के रहने वाले 19 वर्षीय अभिषेक उर्फ देव पुत्र अशोक कुमार कंजर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इनके कब्जे से पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस कार्रवाई टीम में कोटकासिम थानाधिकारी महावीर सिंह शेखावत,धर्मपाल यादव,बीबी रानी चौकी इंचार्ज नरेश कुमार,शेखर, शेरसिंह,सुनील कुमार साईबर सेल भिवाड़ी,मुकेश चौधरी शामिल रहे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से लूटी हुई रकम की बरामदगी के प्रयास कर रही है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करते हुए अन्य हुई वारदातों में इन बदमाशों की भूमिका के बारे में भी पता लगाने में जुटी हुई है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है