आपकी प्रधान आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोरवा कलान में की जनसुनवाई
गंदे पानी के निकास की योजना हेतु दस लाख रुपए की घोषणा के साथ जल्द ही काम शुरू करने का दिया आश्वाशन
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) आपकी प्रधान आपके द्वार जनसुनवाई कार्यक्रम की कड़ी में शनिवार को ग्राम पंचायत बघेरी खुर्द के सोरवाँ गाँव में जनसुनवाई की। इसके साथ ही विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर ग्रामवासियों द्वारा प्रधान का शॉल ओढ़ाकर फूल माला पहनाकर मान सम्मान किया। इधर प्रधान सांगवान ने गाँव का जायज़ा लिया तो उन्हें लगा जैसे की पिछले 70 वर्षों से इस इस गाँव में कोई विकास कार्य नहीं करवाया गया हो। गांव के रास्ते इतने ख़राब स्थिति में हैं की उसमें से गाड़ी भी नहीं निकल सकती। ग्रामीणों की मांग पर प्रधान ने गंदे पानी के निकास हेतु समुचित व्यवस्था के लिए 10 लाख की घोषणा कर तुरंत कार्य चालू करवाने का आश्वाशन दिया। अन्य विकास कार्यों को भी जल्द से जल्द करवाने का आश्वासन दिया इसके साथ ही सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओ के बारे में भी ग्रामीणों को अवगत कराया। इसके साथ ही बिजली पानी की समस्या के निस्तारण हेतु तुरंत ही सम्बंधित अधिकारी को दूरभाष के जरिए निर्देशित किया। इस पर सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर,तिगावाँ सरपंच प्रतिनिधि पूर्व सरपंच शेरसिंह, बस्तीराम पंच झाडका, श्री सतीश ग्वाला, गोविंद पूर्व सरपंच पुर, मुस्ताक़ पूर्व सरपंच माजरा, हेतराम सालखर के साथ ही काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।