प्रशासन के 7 दिन के निष्पक्ष जांच का समय पूर्ण होने पर उपखंड अधिकारी से मिले
लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान/ कमलेश जैन) लक्ष्मणगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम मल्ला का बास निवासी मौसम ( मूसा )की गत दिनों हत्या को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं परिजनों द्वारा पुलिस थाने के सामने धरना दिया गया । धरने पर बैठे लोगों को स्थानीय प्रशासन के उपखंड अधिकारी सुभाष यादव कठूमर डीएसपी अशोक चौहान थाना अधिकारी पुलिस अधिकारियो की मौजूदगी में आपसी समझाइश कर मौसम हत्याकांड मे निष्पक्ष जांच करने का 7 दिन की समय अवधि का आश्वासन दिया दिया गया था। आश्वासन दिए जाने के पश्चात पूर्व में पुलिस थाने के सामने धरना समाप्त कर दिया गया ।
समय अवधि से 3 दिन अधिक हो जाने के बाद आज पीड़ित परिवार की ओर एक प्रतिनिधि मंडल उपखंड अधिकारी सुभाष यादव एवं पुलिस सर्किल अधिकारी राजेश शर्मा से उपखंड कार्यालय में वार्ता की प्रशासन द्वारा 18 जुलाई तक की समय अवधि मे जांच का आश्वासन दिया गया । उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि वर्तमान में पुलिस जाब्ता अलवर में व्यस्त है।
प्रतिनिधि मंडल के लोगों ने प्रशासन से कहा कि जब तक निष्पक्ष जांच होकर सामने नहीं आ जाती है ।हमारा धरना बदस्तूर ग्राम मल्ला का बास में जारी रहेगा।