महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर तथा बालाजी डेंटल हॉस्पिटल महुवा के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में 490 रोगी का किया उपचार निशुल्क दी गई दवाई
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) उपखंड मुख्यालय के पुरानी तहसील के पास स्थित श्री बालाजी डेंटल हॉस्पिटल एंड पॉलीक्लिनिक में महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को निशुल्क सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया गया। निशुल्क शिविर में पंजीकृत 490 से अधिक रोगियों को पेट, आंत, लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ धीरज सैनी, जनरल मेडिसिन के डॉ प्रतीक मंगल, हड्डी रोग से डॉ रोहित त्यागी, स्त्री रोग डॉ चारु बंसल, नाक कान गला डॉ निखिल सोनी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सोफिया चौधरी तथा दंत रोग विशेषज्ञ डॉ तन्मय खंडेलवाल डॉक्टर आंचल जैन डॉ देवेंद्र सिंह सहित अन्य विशेषज्ञों ने परामर्श के साथ ईसीजी ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर की निशुल्क जांच कर फ्री दवाइयां दी गई।
इस दौरान बालाजी डेंटल हॉस्पिटल महुआ व लियो क्लब महुआ द्वारा सभी डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ का माला साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया निशुल्क शिविर में विशेषज्ञों द्वारा ऑपरेशन योग्य पंजीकृत मरीजों को महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर में चिरंजीवी योजना के जरिए निशुल्क बस द्वारा जयपुर ले जाकर उपचार सेवाओं का लाभ भी दिया जाएगा। जनरल ऑपरेशन सहित मोतियाबिंद उपचार निशुल्क किया जायेगा। इस अवसर पर डॉ पंकज शर्मा हेमंत वर्मा वीरेंद्र पारीक मनीष मिश्रा नर्सिंग स्टाफ लोकेश सैनी लेखराज भूपेंद्र प्रियंका महुआ प्रेस क्लब अध्यक्ष गो पुत्र अवधेश अवस्थी पार्षद डॉक्टर माधव खंडेलवाल लियो क्लब महुआ केअध्यक्ष ऋषभ गोयल, सचिव अभय जैन, कोषाध्यक्ष अमित खंडेलवाल, यश गुप्ता, संतोष शर्मा, विशाल पाराशर, पंकज गोयल, मोहित गर्ग, अतुल गोयल, निखिल सिंघल मजीद खान गौरव शर्मा राहुल बैरवा कुसुम राजावत रहीम खान सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे