कृष्ण गोपाल कौशिक ने बानसूर होलावास व लेकड़ी में महंगाई राहत कैंप का किया अवलोकन
बानसूर,अलवर (गोपाल कृष्ण स्वामी)
बानसूर के होलावास एवं लेकडी ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई से राहत कैंप में राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य कृष्ण गोपाल कौशिक ने पहुंचकर शिविर में उपस्थित अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की। उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार को विभिन्न 10 जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई तथा उनका उचित लाभ उठाने के लिए शिविर में पंजीयन कराने की बात कही। उन्होंने असंगठित श्रमिकों को ई श्रमिक कार्ड बनवाने का आग्रह किया। राजस्थान सरकार का आमजन के लिए इस समर्पण भाव की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा की सरकार प्रत्येक तबके के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। हर गरीब, मजदूर, किसान वर्ग ध्यान रखते हुए पूर्व में प्रशासन गांवों के संग एवं अब महंगाई राहत कैंप लगाकर जनकल्याण को उच्च स्तर तक पहुंचाया है। शिविर में योजनाओं के पंजीयन के गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
शिविर में उपजिला कलेक्टर राहुल सैनी, सरपंच कृष्ण कुमार, सहायक विकास अधिकारी अजय कुमार वर्मा, राजेश शर्मा, रामसिंह चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी विवेक शर्मा, नायब तहसीलदार व विद्युत विभाग के सहायक अभियंता, विजय सैनी, पूरणमल, रामनिवास, अनिल मेघवाल सहित 23 विभागों के अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।