गुङा में घोड़ी पर निकली लाडो की बिंदोरी,बोली हम लड़कियां भी लड़कों से कम नहीं
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
उपखंड क्षेत्र के गुङा में एक पिता ने अपनी बेटी की बिंदोरी घोड़ी पर बिठाकर निकली तो वधु ने कहा, हम बेटियां भी बेटों से कम नहीं है। गुङा के ग्यारसी लाल बङकोदीया ने यह मिसाल कायम की है। दलीत परिवार ने बेटी मोनीका की शादी में उसको घोड़ी पर बिठा कर बदलाव के संकेत दिए।
अपनी लाड़ो मोनीका को पिता ने सजी धजी घोड़ी पर बिठाकर उसकी बिनोरी गॉव के मुख्य मार्गों से निकाली गांव के लोगों के लिए यह अनूठा था l युवती को घोङी पर बैठी देखा तो लोगों ने घर की छत और खिड़कियों से इस दृश्य को कैमरे में कैद किया।
पढ़ाया लिखाया बेटी को :-
पिता ग्यारसी लाल बङकोदीया ने गांव में रहते हुए भी अपनी बेटी को आगे बढ़ाया। उसका भाई कैलाश तथा सुरेश बङकोदीया भी चाहते थे कि बहन की बिंदोरी घोड़ी पर निकले। मोनिका ने बातचीत में कहा कि हमें अपने तरह से जीने का हक है।
मोनीका ने कहा कि मेरे परिवार ने मुझे हमेशा बेटे की तरह ही आगे बढ़ाया। मैं चाहती हूं कि गांव में हर लड़की इसी तरह आगे बढ़े।
समाजसेवी ब्रह्मदत मीणा ने कहा कि समय के साथ परम्पराओं में बदलाव आता है l