पौंख में धूमधाम से मनाई महाराणा प्रताप जयंती
उदयपुरवाटी / बाघोली / सुमेर सिंह राव
पौँख के राम मंदिर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 482 वीं जयंती बड़ी सादगी के साथ मनाई गई। युवाओं ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर महाराणा प्रताप को याद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन सिंह गुड़ा ने की। मुख्य अतिथि गोकुल सिंह थे। विशिष्ट अतिथि महावीर प्रसाद रसगनिया व रुडसिह थे। सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप नाम है वीरता और वचन की एक अद्भूत मिसाल का। महाराणा प्रताप का चरित्र दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने अपने जीवन में कठिन संघर्ष करके भारतवासियों को मुगलों के जुल्मों से मुक्ति दिलवाने का काम किया। ऐसे महापुरूषों के त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
ऐसे महापुरूषों के जीवन व शिक्षाओं पर चलते हुए हमें देश की मजबूती के लिए काम करना होगा। इस दौरान नरपत सिंह ,रणमाल सिंह, गीरवर सिंह ,भवानी सिंह, महिपाल गुर्जर, विकास जांगिड़, राहुल कुमावत ,प्रथ्वी सिंह ,संजय शर्मा ,योगेन्द्र पारीक ,दिनेश जांगिड़, ब्रह्मदत्त मीणा गुड़ा सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।