किशोरपुरा गांव से लॉचिंग: सेफ्टी क्यूआर कोड देगा अब सुरक्षा
किशोरपुरा के ग्रामीणों ने ली टू व्हीलर पर हरदम हेलमेट पहनने एवं सेफ्टी कोड लगाने की शपथ
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत किशोरपुरा में दीपोत्सव पर्व पर सेफ्टी कोड फाउंडर वेद प्रकाश सैनी, मार्गदर्शक प्रमुख समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा एवं सरपंच मोहनलाल सैनी की उपस्थिति में सेफ्टी कोड स्टीकर लॉन्च किया गया। वेद प्रकाश सैनी ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि सभी लोग अपनी बाइक और फोर व्हीलर पर सेफ्टी कोड स्टीकर लगाएं। उन्होंने ग्रामीणों को बाइक और फोर व्हीलर चालकों को सेफ्टी कोड उपयोग में लेने की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि वाहन दुर्घटना की स्थिति में चालक एवं उसके साथी स्वयं को संभालने की स्थिति में नहीं होते ऐसे में राहगीर या एंबुलेंस या पुलिस स्टाफ सेफ्टी कोड क्यूआर कोड देखकर उसे स्कैन कर चालक के परिवार को तुरंत सूचित कर सकेंगे। जिसे घायल व्यक्ति के परिवार को तुरंत सूचना मिलेगी एवं सुविधा युक्त हॉस्पिटल में इलाज करवा सकेंगे जिससे घायल व्यक्ति को बचाया जा सकेगा।
सेफ्टी कोड स्टीकर ऐसे करेगा काम
सेफ्टी कोड फाउंडर वेद प्रकाश सैनी ने बताया कि सेफ्टी कोड स्टीकर टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहनों पर चिपकाया जाएगा। दुर्घटना या आपातकाल के समय किसी भी व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन से इस ऐप में वाहन से संबंधित पूर्ण जानकारी के लिए सेफ्टी कोड को गूगल से स्कैन किया जाएगा। स्कैन करने के बाद एक एप्लीकेशन खुलेगी जिसमें गाड़ी मालिक का नाम मोबाइल नंबर इमरजेंसी कॉल, पुलिस कॉल, एंबुलेंस कॉल आदि लिखे हुए दिखाई देंगे। इनमें आपको इमरजेंसी कॉल पर फोन करना होगा। इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की सूचना परिवार को तुरंत पहुंचेगी। इस प्रक्रिया इमरजेंसी कॉल करने वाले व्यक्ति के फोन की गोपनीयता रहेगी।