पुलिस व खनिज विभाग मे वैध-अवैध का फंसा पेच: अवैध खनन माफिया कब तक नेताओ के तलवे चाटोगे- रंजीता कोली
-घटना पर रोष व्यक्त, अधिकारियो को लगाई फटकार
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) अवेध खनन कराने वाले राजनेताओ के कब तक तलुऐ चाटोगे यह बात संासद रंजीता कोली ने गंाव विजासना घटना पर रोष व्यक्त करते हुए अधिकारी को फटकार लगाते हुए कही है बीती रात्रि को अवेध खनन के दौरान अवेध खान ढहने से दो मजूदरो की मौत हो गई थी। सांसद रंजीता कोली ने अधिकारियो को इस घटना को लेकर जमकर फटकार लगाई है। उन्होने कहॉ की अवेध खनन कराने वाले राजनेता के कब तक बचाओगे। आज कितना बडा हादस हो गया। जिसमे गरीबो के घर उजड गए है।मोके पर मोैजूद ग्रामीणो ने सचिन शर्मा का नाम लेकर बताया की ये लोग अवेध खनन कराने के ठेकेदार है इनके ऊपर रसूखदारो का हाथ है। इस लिए वेध की आड में अवेध खनन बडे पैमाने पर हो रहा हेै। चोर को नही चोर की मॉ को क्यो नही मारते है आसपास के गांवो के गरीब मजदूरो को मजदूरी तक नही मिलती है। खान को लेकर खनिज विभाग के एम.ई ने जानकारी देनी चाही लेकिन सासद ने उन्हे झिडक दिया। सोशलमिडिया पर पुलिस ने टूयूट कर खनन को वैध तो खनिज विभाग ने संासद के सामने खनन होना स्वीकार किया है वही पुलिस ने टूयूटर पर इस खनन को वैध बताया है । नगर के सीओ का कहना था डफर यहा से गुजर रहे थे अचानक खान की चपेट मे आ गए।इस मोके पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल शर्मा, सासद प्रतिनिधी मनीष शर्मा,ग्रामीण सहित अधिकारी मौजूद थे