राजस्थान के परिवहन मंत्री को लिखा पत्र रोडवेज बस चलाने की मांग की
गुढागौडजी (चौथमल शर्मा)
रोडवेज बस चलाने की मांग हाईवे होने के बाद भी रोडवेज बसों के अभाव में 2 विधानसभा क्षेत्र पूर्व पंचायत समिति सदस्य जयसिंह शेखावत ने डिपो मैनेजर झुंझुनूं एवं परिवहन मंत्री विजेन्द्र सिंह ओला को पत्र लिखकर ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बस चलाने की मांग की है lउन्होंने पत्र में लिखा है कि एक बस झुंझुनूं से नीमकाथाना वाया बड़ागांव, उबली बालाजी, छावसरी,केड, मैनपुरा, चंवरा कैंप, ककराना, नेवरी, गुड़ा,गुड़ा ढहर, कांकरिया,नोरगंपुरा सेफरागुवार होते हुए नीमकाथाना तथा दूसरी बस उदयपुरवाटी से खेतड़ी वाया छापोली, मणकसास, गुड़ापौख, नेवरी, ढाणी शेरावाली, मुण्डया भाटा, माधोगढ़,कालोटा बबाई पपुरना होते हुए खेतड़ी तक चलाने की मांग की है उन्होंने बताया कि उक्त मार्गों पर बस चलाने से क्षेत्र की करीब 40 पंचायतों एवं काफी राजस्व गांवों के लोगों को यातायात व्यवस्था का लाभ मिलेगा l तथा किसानों एवं व्यवसायिक लोगों को फायदा मिलेगा। उन्होंने डिपो मैनेजर झुंझुनूं से दुरभाष पर बात कर भी अवगत कराया जिस पर डिपो मैनेजर राकेश गढ़वाल ने उक्त मार्गों पर बस चलाने का आश्वासन दिया है ।