एमडीआर 133 से तिलोली-एकलिंगपुरा को जोड़ने वाला लिक रोड़ खस्ताहाल: गड्ढो व कंक्रीटों से दुर्घटना की संभावना
गुरलाँ (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) गुरलाँ क्षेत्र के सांगवा ग्राम में के अन्तर्गत एमडीआर 133 रोड़ पर महावीर चौराहे से तिलोली -एकलिंगपुरा- आम्बाखेडी-महेन्द्रगढ़ को सीधे तौर पर जोडने के लिए महावीर चौराहे (नर्सरी वाले रास्ते) पर सैकड़ों लोगों द्वारा इस रास्ते से आना जाना बना रहता है कम दूरी पर इस रास्ते से पहुँचा जा सकता है
पीडब्ल्यूडी व ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग दोनों विभाग एक दुसरे का रास्ता बता कर कार्य में रूकावट होने से आम नागरिक को परेशानी का सामना करना पड रहा है रास्ते के निर्माण से समय, मेटेनेस, पेट्रोल, डीजल की बचत होगी,, परन्तु रास्ते पर खड्डे, कंंक्रीट, रास्ते पर बनी धोरो, अग्रेजी बबूल से दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है वर्षा ऋतु में खड्डे में पानी भरने से पूरे रास्ते पर किचड़ होने से रास्ता पार करना मुश्किल हो जाता है ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा इस लिंक रोड़ के लिए जनप्रतिनिधियों, अधिकारीयों को अवगत कराने के बावजूद रास्ते का निर्माण नहीं हुआ
तिलोली से भेरूजी तक मिसिग लिक रोड़ पर किचड़ से आने जाने में परेशानी
सांगवा ग्राम पंचायत के तिलोली से महेन्द्रगढ़ जाने वाले मीसिग लिंक रोड़ तिलोली से भेरूजी तक (महेन्द्रगढ़) तक रास्ते पर वर्षा ऋतु में किचड़ आने जाने वाले राहगीरों को बहुत परेशानी का सामना करना पड रहा है आदमी पैदल तक चल नहीं सकता है दुपहिया वाहन तो बिच रास्ते पर ही कईं बार बन्द हो जाता है ग्राम पंचायत के संरपच, सचिव को व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने पर भी रास्ते पर किचड़ बना हुआ रास्ते की कोई भी सुध नहीं ले रहा है
ग्रामीणों का कहना है कि रास्ते का मरम्मत नहीं करने पर आन्दोलन की चेतावनी दी, वर्तमान समय में सुवाणा प्रधान की गृह पंचायत है अब क्षेत्र के लोगों द्वारा प्रधान महोदया से इस रास्ते के निर्माण की आस है। क्षैत्र के लोगों द्वारा महावीर चौराहे से तिलोली तक लिंक रोड़ ,तिलोली से भेरूजी (महेन्द्रगढ़) तक जाने वाले रास्ते पर शीघ्र निर्माण की मांग की