कामां जिला नही बनने पर कोटपुतली विधायक की तरह मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने की बोले कामा विधायक जाहिदा खान- विजय मिश्रा
विधायक जिले की मांग करती तो क्षेत्र की जनता धरना देने पर मजबूर नहीं होती
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान /भगवान दास) कामां जिला बनाने के मुद्दे पर मेवात में महिलाओं द्वारा विधायक गुमशुदा वाले बैनर पोस्टर लेकर विरोध करने के बाद विधायक को क्षेत्र मे अपना राजनीतिक जनाधार खिसकता नजर आया है इसके बाद मजबूरी में विधायक ने बैकपुट पर आकर की कामां को जिला बनाने की मांग
कामां जिला बनाओ संघर्ष समिति के सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने कहा की क्षेत्र की जनता कामां को जिला बनाने की मांग को लेकर 73 दिन से लाल दरवाजा पर धरना दे रही थी लेकिन इतने दिनों में कभी भी जाहिदा खान ने सार्वजनिक रूप से न तो जनता द्वारा दिए जा रहे धरने का समर्थन किया और न ही मुख्यमंत्री से कामां को जिला बनाने की मांग की है क्षेत्र की विधायक यदि राजस्थान के अन्य विधायकों की तरह कामां को जिला बनाने की मांग करती तो आज क्षेत्र की जनता को धरना देने पर मजबूर नहीं होना पड़ता
लेकिन जब मेवात क्षेत्र में महिलाओं द्वारा विधायक के गुमशुदा वाले बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया गया तो विधायक को क्षेत्र में अपना जनाधार खिसकता नजर आया तब विधायक जाहिदा खान को कामां जिला बनाने की याद आई यदि जाहिदा खान कामां को जिला बनवाना चाहती है तो कोटपूतली विधायक की तरह मजबूती से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहे की यदि इस बजट में कामां को जिला नहीं बनाया गया तो मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगी या फिर नीमकाथाना विधायक की तरह कामां को जिला बनाने के लिए संघर्ष समिति के आव्हान पर क्षेत्र की जनता के साथ जयपुर तक पैदल कूच में शामिल होना चाहिए यादि हमारी विधायक महोदय ये सब नहीं कर सकती है तो उन्हें बालोत्तरा विधायक का अनुसरण कराते हुए कामां जिला नही बनने तक नंगे पैर रहने का संकल्प लेना चाहिए।
संघर्ष समिति द्वारा जिला बनाने की मांग को लेकर लाल दरवाजे पर धरना जारी रहा संघर्ष समिति ने 26 जनवरी को जयपुर कूच की सारी तैयारी पूरी कर ली है जिसको लेकर मेवात सहित पूरे क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और क्षेत्र से काफी संख्या में लोग जयपुर कूच करेंगे।