स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने सोखते गड्ढों में भ्रष्टाचार करने से नहीं चूके स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी
श्रीगंगानगर (राजस्थान) रायसिंहनगर के ग्राम पंचायत 2,आई ,डब्ल्यू,एम, सरदारपुरा बिका, के गांव 58 एनपी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने पानी के गड्ढों को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन पर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि जहां स्वच्छ भारत मिशन के तहत गड्ढे बने हैं उन गड्ढों में जहां सरकार की तरफ से 450 ईंट लगनी थी वहां सिर्फ 210 इंटे ही लगाकर गड्ढों का निर्माण कर दिया तो और वही गड्ढों को ढकने के लिए जो ढक्कन बनाए जाते हैं वह आरसीसी, लेंटर 8 इंच मोटा होना चाहिए था वह मात्र 2 इंच है जिनके चलते कई दफा दुर्घटना हो चुकी है तो वही खुले गड्ढों में बरसात के मौसम के चलते जनहानि होने का भी खतरा मंडरा रहा है इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों वह प्रशासन के भ्रष्टाचार को लेकर नारेबाजी की इस मौके पर पूर्व पंचायत समिति डायरेक्टर राजाराम मेघवाल व वह महिला कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष गोगा देवी नायक समेजा रामस्वरूप मेघवाल, ओम प्रकाश कीचड, पतराम नायक, शोपत मेघवाल, पतराम नायक ,रोशन नायक ,,सतपाल मेघवाल ,कृष्ण लाल, मनीराम नायक, हरबंस नायक, भरत कुमार ,प्रवीण कुमार, दिनेश कुमार ,राकेश नायक, धर्मपाल मेघवाल ,धर्मपाल गोरा आदि ग्रामीण मौजूद रहे
संजय बिश्नोई की रिपोर्ट