विधायक बलजीत यादव ने रामगढ़ में लगाई 1 किलोमीटर की दौड़:अभीतक सरकार के विरोध में 147 विधानसभा में दौड़े
राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर बोले बलजीत यादव--- विधायक बलजीत यादव ने रामगढ़ में लगाई 1 किलोमीटर की दौड़,सरकार के विरोध में 147 विधानसभा में समर्थकों के साथ काले कपड़े पहनकर दौड़े ।
रामगढ, अलवर (अमित भारद्वाज)
अलवर के बहरोड़ निर्दलीय विधायक बलजीत यादव देर शाम करीब 8:00रामगढ़ कस्बे के गुरुद्वारा मोड़ पहुंचे । सर्वप्रथम गुरुद्वारा सिंह सभा में मत्था टेक सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ 1 किलोमीटर की दौड़ लगाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया । दरअसल बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने 6 फरवरी को जयपुर के सेंट्रल पार्क में 100 किलोमीटर की दौड़ लगाई थी इसके बाद अपनी मांगों को लेकर 200 विधानसभा क्षेत्रों में काले कपड़े पहन कर दौड़ लगा रहे हैं । सरकार के खिलाफ 146 विधानसभाओं में 1 किलोमीटर की दौड़ लगाते हुए अलवर जिले के कठूमर से देर शाम रामगढ़ कस्बे में पहुंचे । जहां पर सर्व समाज के लोगों ने बलजीत यादव का भव्य स्वागत किया । दौड़ लगाने से पूर्व बलजीत यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार और किसानों की मांग को लेकर दौड़ लगा रहे हैं मैं खुद को तकलीफ देकर सरकार को बताना चाहता हूं कि आम जनता बहुत दुखी और परेशान है उनकी समस्या का समाधान कर राहत पहुंचाई जाए । यादव ने कहा कि प्रदेश में राज्य के युवाओं को ही सरकारी नौकरी दी जाए और इसके लिए कानून बनाना जरूरी है उन्होंने कहा कि पेपर लीक और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर वह सरकार के विरोध में खड़े हैं । अन्नदाता महंगाई की मार के कारण दिन पर दिन आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन सरकार गूंगी बहरी बनी बैठी है । पेपर लीक मामले में युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा । इन मुद्दों को मैं विधानसभा में काफी वर्षों से उठाता आ रहा हूं लेकिन सरकार के मंत्री ने मुझसे वादा किया था कि आपकी मान जल्दी पूरी की जाएगी लेकिन जब आखरी बजट में मांग पूरी नहीं की गई तो सरकार के खिलाफ काले कपड़े पहन कर दौड़ लगाने का मोर्चा खोल दिया । सभा को संबोधित करने के बाद बलजीत यादव ने समर्थकों के साथ गुरुद्वारा मोड़ से दौड़ लगाना चालू किया करीब 1 किलोमीटर गोविंदगढ़ मोड़ तक दौड़ लगाई । उसके पश्चात श्री कृष्ण साईं दास मंदिर पर यादव समाज के लोगों ने विधायक बलजीत यादव का भव्य स्वागत किया । इस मौके पर समाज के नवीन यादव सतीश यादव सुभाष यादव राम सिंह यादव ओम प्रकाश यादव वीरेंद्र यादव किशोरी लाल यादव मान सिंह यादव रमेश यादव मुकेश यादव सुमित यादव प्रवीण यादव केवल सिंह ओम प्रकाश यादव अविनाश यादव पुष्पेंद्र यादव इत्यादि यादव समाज के लोग मौजूद थे