देवी धोलागढ़ मेले को लेकर पुलिस प्रशासन व मेला कमेटी के साथ में बैठक का हुआ आयोजन
कठूमर (अशोक भारद्वाज)
कठूमर उपखंड क्षेत्र के ग्राम बहतुकला स्थित देवी धोलागढ़ के 11 अप्रैल से भरने वाले सात दिवसीय लख्खी मेले में कानून व व्यवस्था बनाने तथा आवश्यक सुविधाएं जुटाने के लिए शनिवार को पुलिस प्रशासन व मेला कमेटी सदस्यों की बैठक का आयोजन बहतुकला थाना परिसर में किया गया।
इस दौरान बैठक मे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं व मेले में जान माल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक अशोक चौहान ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मेले में किसी भी प्रकार के संदिग्ध असामाजिक तत्व के बारे में जानकारी मिलने पर शीघ्र ही पुलिस को सूचित करें जिससे कि मेले में असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। मेले में अग्निशमन वाहन रखने, एम्बुलेंस मौजूद रखने, और अन्य सुविधाएं रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में मंदिर मंहत तोताराम शर्मा, कपिल पंडा, बहतू कला एसएचओ हनुमान सहाय, खेड़ली एसएसओ महावीर सिंह, सरपंच रामचरण यादव, ग्राम विकास अधिकारी व मेला कमेटी के सदस्य सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।